Udaipur News: उदयपुर जिले के कुराबड़ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद ब्लास्ट होने से कई घरों में करंट दौड़ गया. लोगों के उपकरण जले, कइयों को झटके भी महसूस हुए. वहीं, एक बच्चों झुलसने से मौत हो गई है. घटना तब सामने आई जब घरों से धुआं निकलने लगा. यही नहीं, कई जगह बिना जूते पहने जमीन में भी करंट महसूस किया गया. इसके बाद तुरंत बिजली बंद करवाई गई, तब जाकर राहत मिली. इधर सूचना पर पुलिस और जनप्रतिनिधि पहुंचे. 


यह घटना उदयपुर जिले के कुराबड़ क्षेत्र के धोलीखेड़ा गायरियो की मंगरी गांव हुई. हुआ यूं कि सुबह करीब 11.00 बजे गांव में स्थित बिजली खंभे पर थ्री फेज और सिंगल फेज के दो ट्रांसफॉर्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट के चलते एक ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट हो गया. इससे घरों में करंट फैल गया. करंट काफी देर तक जमीन पर फैलता रहा और घरों में भी लोगों को झटके लगे. फिर सभी ने बिजली सप्लाई बंद करवाई. 


13 साल के बच्चे की मौत, छोटा भाई झुलसा
वहीं, एक घर में धुंआ उठता दिखाई दिया तो लोग वहां पहुंचे. देखा तो खेमराज गायरी का 13 वर्षीय बेटा नरेश गायरी घर में कुछ काम कर रहा था, तभी तभी करंट लगने से वह झुलस गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बड़े भाई को बचाने के लिए छोटा भाई गजेंद्र उर्फ गज्जू (4 वर्ष) भी बूरी तरह से झुलस गया. 


घर पर नहीं थे बच्चे के परिजन
हादसे के दौरान करीब 14 लोगों को करंट के झटके लगे और कई घरों में पंखे, बल्ब सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए. क्षेत्रीय सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल मीणा ने बताया कि हादसे के दौरान मृतक बच्चे के परिवार के सदस्य पास में ही रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे. साथ ही गांव के कई लोग उस समारोह में पहुंचे थे. इस वजह से बड़ी अनहोनी होने से बच गई. 


कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
कुराबड़ थानाधिकारी अमित कुमार और एएसआई रामलाल सहित बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कॉलरशिप योजना के लिए केंद्र से नहीं आया पूरा अंशदान, CM गहलोत ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर दिलाया याद