उदयपुर में विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव, पुलिस की जीप का शीशा तोड़ा, संदिग्धों को हिरासत में लिया
Udaipur News: उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र के बाठेड़ा की सराय गांव में एक ट्रक चालक और स्थानीय निवासी के बीच विवाद हो गया. ट्रक एक घर के बाहर बने रेम्प से टकरा गया था.
Rajasthan News: उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र के ढावा पंचायत के बाठेड़ा की सराय गांव में बुधवार रात एक ट्रक चालक और स्थानीय निवासी के बीच विवाद के बाद स्थिति बिगड़ गई. घटना की शुरुआत तब हुई, जब ट्रक चालक का ट्रक गली में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के बाहर बने एक रेम्प से टकरा गया. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, और आरोप है कि ट्रक चालक ने घर के मालिक के बेटे और बेटी के साथ मारपीट की.
घटना के बाद सुबह संगठन के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और ट्रक चालक से माफी की मांग की. दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद पथराव की घटना हुई, जिसमें डबोक पुलिस की जीप के कांच टूट गए और गांव में खड़ी लोडिंग टेंपो और कारों के शीशे भी फूट गए.
पुलिस ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. मावली डिप्टी और अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात किया गया. वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है. पुलिस ने कुछ गाड़ियां जब्त की है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है.
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने गली से ट्रक निकालते वक्त के घर के बाहर बने रैंप से टकरा दिया, जिसके बाद विवाद हुआ. हालांकि पुलिस को इस घटना की जानकारी बुधवार रात नहीं दी गई. गुरुवार सुबह कुछ गुस्साए लोगों ने पथराव किया जिसमे पुलिस को गाड़ी को नुकसान पहुंचा साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई.
एसपी ने कहा कि फिलहाल मामला शांत है, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.
(उदयपुर से चेतन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड