Rajasthan: देश से बाहर एक्सपोर्ट हो रहे करोड़ों रुपये के कपड़ों की लूट, पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ा
Udaipur Loot Case: उदयपुर में एक ट्रक कंटेनर को बाइक सवारों ने माल सहित लूट लिया था. ट्रक कंटेनर के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Rajasthan: देश से बाहर एक्सपोर्ट हो रहे करोड़ों रुपये के कपड़ों की लूट, पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ा Udaipur Truck Loot Case Rajasthan Police Busted Case within 12 Hours Police Arrested Loot Accused ann Rajasthan: देश से बाहर एक्सपोर्ट हो रहे करोड़ों रुपये के कपड़ों की लूट, पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/778248d527e234b9dc5cf2eabaeb0f8a1705058982757651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार (12 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. देश से बाहर शिपिंग के माध्यम से जाने वाले करोड़ों रुपये के कपड़ों की लूट मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नोएडा स्थिति कंपनी में बनने वाला यह माल ट्रक से मुंबई जा रहा था, इसी दौरान आरोपी युवकों ने इसे लूट लिया था. युवकों ने पूरे ट्रक को ही लूट लिया था. मामले में पुलिस टीम ने 12 घंटे में ही मामले का खुलासा किया.
वारदात उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के गुजरात हाईवे पर हुई थी. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि "ट्रक ड्राइवर अलवर निवासी काला मेव बागोडिया ने थाने पर लिखित रिपोर्ट दी." रिपोर्ट में बताया कि "बोम्बे एक्सपोर्ट कार्गो केरियल प्राईवेट लिमिटेड मुंबई में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता हूं. कंपनी के आर्डर के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी की रात को 10 बजे ट्रक में एक्सपोर्ट के लिए कपड़ा भरकर मुंबई जाने के लिए निकला था. इस सफर में ट्रक पर खलासी हरियाणा निवासी अफसर भी साथ था.
लट्ठ मारकर लूट ले गए ट्रक
ट्रक 11 जनवरी की शाम को उदयपुर के खेरवाडा टोल नाके के पास, दो बाइक सवार युवकों ने ट्रक के आगे बाइक लगा दी. आरोपियों ने दोनों को लट्ठ से मारकर धमकाया. आरोपी युवक ड्राइवर और खलासी को नीचे उतारकर ट्रक लूट कर भाग गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया के रिपोर्ट दर्ज कर टीम का गठन किया. टोल नाका ऋषभदेव कागदर, टीडी, परसाद पहुंचे. इसी दौरान सूत्रों से सूचना मिली कि बाइक सवार आरोपी कागदर में छुपे हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों अशोक कुमार और विकेश उर्फ विकास को दबोच लिया. आरोपियों से पुलिस ने लूटे गए संबंध में पूछताछ की, तो उन दोनों ने लूट की वारदात अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. आरोपियों द्वारा लूटा गया ट्रक सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने की बात बताई गई है.
लूटे गए ट्रक में 2 करोड़ 32 लाख का माल
आरोपियों के बताए गए जगह पर पहुंच कर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, जांच करने के बाद पता चला है कि नोएडा में कंपनी है जो ब्रांडेड कपड़े बनाती है. वह कपड़ा अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट करती है. यह माल भी मुंबई से शिपिंग माध्यम से एक्सपोर्ट होना था, जिसे लूटा गया. कंटेनर ट्रक में 2 करोड़ 32 लाख रुपये का माल है. पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि अब कंपनी के प्रतिनिधि आएंगे जिससे और अधिक जानकारी प्राप्त होगी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जुट गई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)