Udaipur News: बीच आसमान में बंद पड़ा महिला का दिल, इमरजेंसी की स्थिति में दो डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान, बने फ्लाइट के हीरो
Udaipur: उदयपुर से जयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में दो डॉक्टरों ने एक महिला की जान बचाई. दरअसल, महिला की धड़कन बंद हो गई थी. दोनों डॉक्टर्स ने फ्लाइट में ही उस महिला का इलाज किया.
![Udaipur News: बीच आसमान में बंद पड़ा महिला का दिल, इमरजेंसी की स्थिति में दो डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान, बने फ्लाइट के हीरो Udaipur Two doctors saved woman life in Indigo Flight Rajasthan News Ann Udaipur News: बीच आसमान में बंद पड़ा महिला का दिल, इमरजेंसी की स्थिति में दो डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान, बने फ्लाइट के हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/fc2c4b57569b3f5e6e87d32dbd8bfb9b1701497453143584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) से जयपुर (Jaipur) जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में एक महिला के लिए दो डॉक्टर भगवान बनकर आए. फ्लाइट में आपात स्थिति में दोनों डॉक्टर ने आधे घंटे इलाज देने के बाद महिला को आपात स्थिति से बाहर निकाला, जबकि महिला की धड़कन बंद हो चुकी थी. फिर जयपुर उतरने के बाद महिला को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहीं इंडिगो की तरफ से दोनों डॉक्टरों को मेल कर धन्यवाद दिया गया.
जिन दो डॉक्टर्स की हम बात का रहे हैं वह हैं उदयपुर के राजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जैन और डॉ प्रदीप बंदवाल. दरअसल, जयपुर में डॉक्टर्स का एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें भाग लेने के लिए ये दोनों जा रहे थे. दोनों डॉक्टर इंडिगो की फ्लाइट में बैठे और फ्लाइट ने टेक ऑफ किया. थोड़ी ही देर बाद इसी फ्लाइट में बैठी करीब 50 साल की महिला बेसुध हो गई. महिला के साथ उसका पति भी था, जो अपनी पत्नी की ऐसी हालत देख घबरा गया.
इंडिगो फ्लाइट में डॉक्टर बने भगवान
इसके बाद दोनों डॉक्टरों प्रकाश जैन और प्रदीप बंदवाल को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने महिला का इलाज करना शुरू कर दिया. डॉक्टर्स ने कहा कि महिला की हालत के बारे में पता चला तो हमने उसे देखा. इसके बाद जांच करने पर पता चला कि उसकी धड़कन रूक गई है, जिसके पीछे हृदय विकार हो सकता है. ऐसी स्थिति में प्राथमिक इलाज के रूप में सीपीआर सबसे बेहतर उपाय है.
उन्होंने कहा कि हम दोनों ने महिला को सीपीआर देना शुरू किया. कुछ देर बाद महिला सांस लेने लगी, लेकिन उसकी धड़कन आ जा रही थी. लगातार करीब आधे घंटे तक सीपीआर प्रोसेस किया गया, जिससे उसे आराम मिला. फिर जयपुर उतरे तो एंबुलेंस बुलवा ली गई थी, जिसमें महिला को हॉस्पिटल भेजा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)