(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: उदयपुर के निर्माणधीन रेस्तरां में लगी भीषण भीषण, मौके पर मची अफरा-तफरी
Fire in Restaurant: उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेस्तरां में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Udaipur Fire News: राजस्थान के उदयपुर के शोभागपुरा के एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई. रेस्तरां में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं. ये आग रेस्तरां के तीसरे मंजिल पर लगी थी. मौके पर पहुंची ग्निशमन विभाग की दस अधिक गाड़ियों ने काफी मशक्क के बाद आग पर काबू पाई. इस घटना के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ये पूरा मामला शोभागपुरा के सुखेर थाना क्षेत्र का है, जब एक निर्माणाधीन रेस्तरां में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद किसी ने इसकी अग्निशमन विभाग को दे दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दस अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दौरान इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद जिम भी आग की चपेट में आ गया है. आग की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जम हो गई.
शार्ट सर्किट से लगी आग
इस घटना में रेस्तरां में रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं. अग्निशमन अधिकारी शिवराम कटारा ने बताया कि शाम पौने छ बजे निर्माणाधीन रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली. जिसके आनन फानन में अलग-अलग जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग को बुझाने में कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि ये आग बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर लगी थी. फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया है.
रेस्तरां में चल रहा रेनोवेशन
अग्निशमन अधिकारी शिवराम कटारा ने बताया कि प्रथम दृष्टया निर्माणधीन रेस्तरां में शार्ट सर्किट के कारण हो सकती है. उन्होंने बताया कि एक बाइक के आग के चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. अग्निशमन अधिकारी ने होटल मालिक के हवाले से बताया कि रेस्तरां में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इस रेस्तरां का नवरात्रि के मौके पर उद्घाटन किया जाना था, उससे पहले ये दुर्घटना हो गई. अधिकारियों के मुताबिक आग से होने वाले नुक्सान का आंकलन नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ईडी ने राजस्थान पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा