एक्सप्लोरर
Udaipur: महिलाओं के हाथों में राजस्थान के इस टोल प्लाजा की कमान, सभी ग्रेजुएट, इतने घंटे की होती है शिफ्ट
Toll Plaza: टोल प्लाजा पर जहां कई बार पुरुष कर्मचारियों के साथ अभद्रता की घटनाएं सामने आती रही हैं वहीं उदयपुर में एक ऐसा टोल प्लाजा है जहां महिलाएं बेखौफ होकर टोल टैक्स वसूल रही हैं.
![Udaipur: महिलाओं के हाथों में राजस्थान के इस टोल प्लाजा की कमान, सभी ग्रेजुएट, इतने घंटे की होती है शिफ्ट Udaipur village girls are working at toll plaza showing way of women empowerment ann Udaipur: महिलाओं के हाथों में राजस्थान के इस टोल प्लाजा की कमान, सभी ग्रेजुएट, इतने घंटे की होती है शिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/0dcf80eeef9c342abc97b84e3c76dff01683122234828490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(उदयपुर में टोल प्लाजा पर काम कर रही हैं महिलाएं)
Source : विपिन चंद्र सोलंकी
Udaipur News: राजस्थान में एक ऐसा टोल प्लाजा (Toll Plaza) है जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता दिखाई देता है, क्योंकि यहां टोल की हर प्रकार की जिम्मेदारी महिलाओं को दी हुई है. टिकट काटने, सुरक्षा करने से लेकर हर तरह के काम की जिम्मेदारी महिला के कंधे पर है. यहां 14 महिलाएं तैनात हैं. राजस्थान का यह अपने आप में पहला टोल प्लाजा है जिसमें सभी महिलाएंं तैनात हैं.
यह टोल प्लाजा उदयपुर (Udaipur) से करीब 70 किलोमीटर दूर है जिसका नाम भीलवाड़ा-राजसमन्द टोल प्लाजा प्राइवेट लिमिटेड (रूपा खेड़ा टोला प्लाजा) है जो इंड इंफ्रा विथ ट्रस्ट कंपनी की तरफ से संचालित है. कंपनी अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अब टेक्नोलॉजी आ गई है जिससे टोल पर काम आसान हो गया है और लोग भी जागरूक हो गए हैं. अब तक सभी टोल पर पुरु। ही दिखाई देते रहे हैं. कंपनी ने सोचा कि क्यों ना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए इस टोल पर युवतियों को नियुक्त किया जाए.
कंपनी ने ऐसे किया महिलाओं का चयन
कंपनी ने टोल के आसपास गांव और शहर के लोगों से बात की और उन्हें ऑफर दिया. इसके बाद कई लोग अपनी बच्चियों को यहां जॉब कराने के लिए राजी हुए. फिर जिन भी युवतियों के आवेदन आए उनका कंपनी पॉलिसी के तहत इंटरव्यू लिया और पास होने पर ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद 14 युवतियों को पोस्टिंग दी गई. अब कंपनी की तरफ से उदयपुर के आसपास ही गोमती, राजसमन्द, भीलवाड़ा, उदयपुर टोल पर भी युवतियों को तैनात किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
सुबह 8 से शाम 4 की शिफ्ट के करती है काम
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि युवतियों की शिफ्ट सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रखी हुई है. इसमें एक शिफ्ट इंचार्ज, सुपरवाइजर, ऑफिस असिस्टेंट, कैशियर सुपरवाइजर और टोल कलेक्टर के पद पर नियुक्त हैं. सभी महिलाएं ग्रैजुएट हैं. इस टोल से रोजाना 5-7 हजार वाहन गुजरते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)