Udaipur News: उदयपुर आरोपी की पत्नी का दावा, जिस मकान पर बुलडोजर चला वो किराए का था
Udaipur News: उदयपुर में चाकूबाजी के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद, आरोपी की पत्नी का दावा है कि घर किराए का था और वह अपने भाई को हर महीने किराया देती थी, लेकिन रसीद नहीं रखती थी.
Udaipur Violence Update: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया था. अब आरोपी सलीम शेख की पत्नी का दावा है कि जिस मकान को ढहाया गया है, वो असल में किराए का था.
दरअसल, एबीपी न्यूज से बातचीत में आरोपी सलीम की पत्नी ने दावा किया कि जिस मकान में वो लोग रह रहे थे, वो उसे भाई का है. ये पूछे जाने पर कि क्या वो अपने भाई को किराया देती है? आरोपी की पत्नी ने जवाब में बताया कि वो हर महीने किराए के लिए पैसे देती है, लेकिन इसकी कोई रसीद उसके पास नहीं है.
उदयपुर में दिखे बंद जैसे हालात
गौरतलब है कि शनिवार, 17 अगस्त को उदयपुर में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन चाकूबाजी की घटना के बाद से बाजारों में लगभग बंद जैसी स्तिथि है. बहुत ही कम दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हैं. हालांकि, किसी भी संगठन ने बंद का आह्वान नहीं किया था, इसके बावजूद बंद जैसे हालात नज़र आए.
स्कूल के पास मिले खून के निशान
उदयपुर शहर के भटियानी चौहट्टा इलाके के जिस स्कूल में शुक्रवार को एक छात्र को चाकू मारा गया था, उस जगह आज एफ़एसएल की टीम पहुंची. टीम ने मौके से सबूत जमा किए. स्कूल के बाहर वाली गली में अभी भी खून के ढेर सारे निशान हैं जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने बतौर सबूत इकट्ठा किया है.
इस दौरान किसी भी व्यक्ति को स्कूल तक जाने नहीं दिया गया. देवराज का ख़ून सड़क पर बहा था, उसके निशान दूर से भी देखे जा सकते हैं.
शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना के बाद ही चाकूबाज अयान शेख और उसके पिता सलीम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की गई. बता दें, स्कूली छात्र अयान शेख पर अपने सहपाठी देवराज को चाकू मारने का आरोप था. गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने आरोपी के शहर की दीवान शाह कॉलोनी में बने घर पर बुलडोजर चलाया.
वन भूमि पर मकान होने का दावा
वहीं, सलीम शेख के नाम पर वन विभाग और उदयपुर नगर निगम ने मकान के वन भूमि पर बने होने का नोटिस जारी कर दिया. सुबह 5.00 बजे सलीम शेख के घर पर ये नोटिस चस्पा कर दिए गए. सलीम शेख की पत्नी शबनम का कहना है कि उनका मकान काफ़ी पुराना है और उनके भाई के नाम पर है, फिर उनके पति के नाम पर नोटिस क्यों दिया गया?
यह भी पढ़ें: जयपुर में रोड रेज की घटना में हत्या के बाद बवाल, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा की पुलिस से नोक-झोंक