Rajasthan Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sharma Governemnt) ने बड़ा फैसला लिया है. उदयपुर हिंसा के बाद राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने प्रदेशभर के स्कूलों में नुकीली चीजें और धारदार हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है. 


इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शनिवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि अब स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग चेक किए जाएंगे. साथ ही अब स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, कैंची या किसी अन्य नुकीली चीज लाना सख्त मना है. आदेश में सभी संस्था प्रधानों को समय-समय पर बच्चों के बैग भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं.


नोटिस बोर्ड पर आदेश चस्पा करने का निर्देश
वहीं शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें. इसके अवाला प्रार्थना सभा के दौरान भी स्कूली बच्चों को इस बारे में जानकारी दें और पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी इस बारे में चर्चा करें. अभिभावकों से भी अपील की गई कि वो भी समय-समय पर अपने बच्चों बैग चेक करें.


बता दें शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट ने एक दूसरे स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद लोगों की भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव करने लगे. वहीं हालात को देखते हुए उदयपुर समेत आस पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.


फिलहाल उदयपुर शहर में प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से अब हालात सामान्य हो रहे है. आज सुबह से शहर में जनजीवन सामान्य है और सभी रास्तों पर आवागमन जारी है. संभागीय आयुक्त, आईजी, कलक्टर, एसपी सहित आला अधिकारी शहर की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें: उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद सभी स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी पांबदी, भीड़ ने की आगजनी