Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद आज (शनिवार) बंद जैसी स्थिति है. भीड़ भाड़ वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों ने बहुत कम दुकानें खोली हैं. बता दें कि किसी भी संगठन ने बंद का आह्वान नहीं किया था. भटियानी चौहट्टा इलाके में एफएसएल की टीम ने पहुंचकर मौके से सबूत जुटाए. गली में अभी भी खून के निशान मौजूद हैं. देवराज का खून सड़क पर बहा था. स्कूल तक जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गयी.
स्कूल में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है. स्कूली छात्र देवराज पर चाकू मारने वाले सहपाठी अयान शेख और पिता सलीम शेख घटना के दिन गिरफ्तार कर लिये गये थे. अब प्रशासन आरोपी छात्र के दीवान शाह कॉलोनी स्थित घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. घर के वन भूमि पर बने होने का नोटिस जारी कर दिया गया है. सुबह पांच बजे सलीम शेख के घर पर नोटिस चस्पा कर दिए गए.
कलेक्टर ने की अफवाह नहीं फैलाने की अपील
सलीम शेख की पत्नी शबनम का कहना है कि घर भाई के नाम पर है. उन्होंने वन विभाग और उदयपुर नगर निगम की नोटिस पर सवाल उठाये. दीवान शाह कॉलोनी के लोग नोटिस को चाकूबाजी की घटना से जोड़ कर देख रहे हैं. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सलीम शेख को नोटिस जारी होने की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि जवाब मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. कलेक्टर ने आगे बताया कि बच्चे की हालत में सुधार हुआ है. सलीम शेख के परिवार को घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है.
आगजनी और तोड़फोड़ करने पर मुकदमा दर्ज
माना जा रहा है कि बुलडोजर से वन भूमि पर बने घर को ढहाया जाएगा. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को शहर में अप्रिय वारदात सामने नहीं आई. कलेक्टर और एसपी पूरी रात सड़क पर गश्त लगाते रहे. आसपास के जिलों से पुलिस बल मंगाया गया है. राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी की पांच कंपनी भी मुस्तैद है. तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के उपचुनाव और छात्र संघ चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?