Udaipur Internet Shutdown: उदयपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखने के लिए इंटरनेट सेवा पर पाबंदी को बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर की सिफारिश के बाद आज रात 10 बजे से इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया. असामाजिक तत्वों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के कारण शांतिभंग होने का खतरा था. इसलिए प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर बैन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.


आज रात 10 बजे से कल 24 घंटे तक उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और भुवाणा में लोगों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलेगी. बता दें कि शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. उपद्रवियों ने कारों को जला दिया था. शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की गई थी. हिंदू संगठनों के लोगों ने सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद करवाया. सरकारी अस्पताल के बाहर जमा भीड़ को पुलिस ने तितर बितर किया.


उदयपुर में क्या रक्षाबंधन पर भी नहीं मिलेगी इंटरनेट की सेवा?


आगजनी और हिंसा को देखते हुए प्रशासन को धारा 144 लागू करना पड़ा. दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है. आज रविवार की रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. कल शनिवार को संभागीय आयुक्त ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बैन करने के आदेश जारी कर दिए थे. अब अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन को और आगे बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब हुआ कि रक्षाबंधन के दिन यानि सोमवार को भी रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा नहीं मिलेगी. हालांकि लीज लाइन को इंटरनेट बंद से छूट रहेगी. संभागीय आयुक्त की तरफ से जारी पत्र में जनता का सहयोग मांगा गया है. पत्र में कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. 


ये भी पढ़ें-


वीरांगनाओं को पहुंचाया जा रहा मुख्यमंत्री का संदेश, MLA ने शॉल ओढ़ाकर रुपये के साथ श्रीफल किए भेंट