Udaipur Violence: उदयपुर में चाकूबाजी की वारदात में 15 साल का देवराज जिंदगी की जंग हार गया. चार दिन से चल रहे इलाज के बीच सोमवार को देवराज की मौत हो गई. आज (मंगलवार 20 अगस्त) हाई सिक्योरिटी के बीच उसका अंतिम संस्कार हुआ. मृतक के परिवार वालों का क्या हाल होगा, ये सोचना भी मुश्किल है. इस बीच देवराज के पिता का बड़ा बयान आया है.


मृतक के पिता ने कहा कि उनका पूरा भविष्य खत्म हो चुका है. अब उनका बच्चा नहीं रहा, परिवार उसी के सहारे जी रहा था. पिता ने कहा, "मैंने अपना बच्चा खो दिया. मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मेरे बेटे के साथ जो हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए." देवराज के पिता का कहना है कि उनके बेटे की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है.






कड़ी सुरक्षा के बीच देवराज का अंतिम संस्कार
मंगलवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच देवराज की बॉडी अस्पताल से उसके घर पहुंचाई गई. सुबह 11.00 बजे के करीब उसका अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर भर में पुलिस बल तैनात है. उदयपुर में इंटरनेट भी अगले 24 घंटे के लिए बैन है. वहीं, सरकार ने देवराज के परिवार को मुआवजे के रूप में 51 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया गया है. 






बहन ने बांधी राखी, कुछ समय बाद नहीं रहा देवराज
देवराज की मौत से एक परिवार ने अपना बेटा खोया, लेकिन रक्षाबंधन के दिन एक बहन ने अपना भाई भी खो दिया. देवराज की बहन अस्पताल में उसे राखी बांधने पहुंची. कुछ समय बाद ही छात्र ने दम तोड़ दिया. अब आरोपी सहपाठी पुलिस हिरासत में है और आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


यह भी पढ़ें: जोधपुर में गुंडाराज! छात्र नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सरिये और लोहे के पाइप से किया हमला