Brahmin Community Mahakumbh: राजस्थान की राजधानी जयपुर में विप्र का महा सम्मेलन के बाद अब मेवाड़-वागड़ में ब्राम्हण समाज ने हुंकार भरी है. उदयपुर संभाग (Udaipur) के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे में हजारों की संख्या में ब्राम्हण समाजजन का महाकुंभ (Brahmin Community Mahakumbh) हुआ. इसमें 11 जिलों से लोग पहुंचे जिनमें समाज के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस और बीजेपी से मंत्री-नेता भी शामिल हुए, सभी ने एक स्वर में आवाज बुलंद की और कहा कि ब्राम्हण समाज अब अपमान नहीं सहेगा. इसके साथ उन्होंने राजनीतिक, शैक्षिक सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी मांग रखी. 


सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी से मंत्री बीडी कल्ला और प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने बात रखते हुए कहा कि ब्राम्हणों को विधानसभा और लोकसभा में अनुपात के आधार पर प्रतिनिधित्व होना चाहिए. साथ ही केंद्र के समक्ष 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई और कहा कि विप्र बैंक की स्थापना होनी चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार मिले. हरियाणा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने राजस्थान में गठित विप्र कल्याण बोर्ड को राज्य सरकार से 100 करोड़ की राशि दिलाने की मांग रखी. वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सम्मेलन में ऑनलाइन जुड़े और राष्ट्र निर्माण की बात कहीं.






जिलों में ई-लाइब्रेरी सहित अन्य मांगे
इसके अलावा ब्राम्हण समाजजन का महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन संस्थापक सुशील ओझा (Sushil Ojha) ने कहा कि हम किसी का हक छीनने के लिए नहीं आए हैं. हमे मील अधिकारी के आधार पर मंथन करने के लिए आए हैं. उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष के अंत तक राजस्थान के सभी जिलों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी. उन्होंने सरकार से ई-लाइब्रेरी और छात्रावास बनाने के लिए जमीन देने की मांग की. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड पर बड़े तीर्थ स्थल निर्माण होने के बारे में बताया. सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, सांसद कनकमल कटारा सहित अन्य विधायकों ने संबोधन दिया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Police Action: राजस्थान पुलिस का महाभियान! जयपुर, कोटा और चूरू समेत कई जिलों से गिरफ्तार किए 2,051 अपराधी