Udaipur Viral Video: उदयपुर में बार-बार कार खराब होने से नाराज युवक ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. युवक अपनी कार को गधे से खिंचवाते हुए शो रूम तक ले गया. सड़क पर राहगीरों ने अद्भुत दृश्य देखकर दांतों तले उंगली दबा ली. सोशल मीडिया पर युवक के अनूठे विरोध का वीडियो वायरल हो रहा है. हुंडई कार शंकर लाल ने रामजी शो रूम से खरीदी थी. खरीदारी के बाद कार में बार-बार समस्या आने लगी. सगाई के लिए ससुराल गए युवक का पारा कार खराब होने पर और चढ़ गया. कार को घर से ले जाने के लिए शो रूम फोन करने पर भी सहायता नहीं मिली. आक्रोशित युवक विरोध स्वरूप ढोल बजाते हुए गधे से खिंचवाकर कार को शो रूम तक ले गया. रास्ते में अजीबो गरीब मंजर राहगीरों ने बड़ी उत्सुकता से देखा. कुछ युवक कार को पीछे से धक्का भी दे रहे थे. 


बार-बार कार में खराबी आने पर युवक ने उठाया कदम


पशु प्रेमी माला मट्ठा ने युवक की हरकत को पशुओं के साथ क्रूरता बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गधे को चोट भी लगी है. गधे को चोट पर युवक के खिलाफ पुलिस एक्शन होना चाहिए. कार शो रूम ने गलती मानने से इंकार कर दिया है. सेल्समैन नरेश ने बताया कि कस्टमर ने खरीदारी के बाद कार में लाइटिंग किसी मैकेनिक से लगवाई. मैकेनिक ने लाइट का कनेक्शन बैटरी में दे दिया. काफी लाइट लगाने के कारण बैटरी लोड नहीं झेल पाई.






विरोध स्वरूप गधों की मदद से शो रूम ले गया कार


कार में खराबी की शिकायत आने पर शो रूम लाने को कहा गया. कार को शो रूम लाने के बजाय युवक धमकाने लगे. सेल्सैन ने शंकर लाल को किसी भी कंपनी के मैकेनिक से कार को चेक करवाने की चुनौती दी है. उनका दावा है कि कोई भी मैकेनिक शो रूम की गलती नहीं निकाल सकता. पशु प्रेमी माला मट्ठा ने कहा है कि शो रूम की तरफ से युवक पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए. उन्होंने पशु क्रूरता को नहीं देखा. 


Rajasthan: कोटा संभाग में पुलिस का धरपकड़ अभियान देर रात तक रहेगा जारी, अब तक 330 बदमाश पकड़े गए