Vishwas Swaroopam: दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के सामने परफॉर्म करेंगे कैलाश खेर, हजारों लोग होंगे शामिल
Kailash Kher in Udaipur: उदयपुर में स्थित शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम की ऊंचाई 369 फीट है. 27 नवंबर से ही प्रतिमा को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. भगवान शिव के दर्शन करने का समय सुबह 10 बजे से है.
Udaipur News: अपनी आवाज के लिए पूरे विश्व में फेमस सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) शनिवार को मेवाड़ आ रहे हैं. मेवाड़ में लोग कैलाश खेर के गानों की धुन पर थिरकने को तैयार हैं. मौका है विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार शाम को कैलाश खेर उदयपुर पहुंच भी गए हैं. कार्यक्रम नाथद्वार के शिव प्रतिमा के पास स्थित ग्राउंड में होगा, जहां राम कथा हुई थी.
कैलाश खेर की प्रस्तुति शनिवार शाम 6.00 बजे से शुरू हो जाएगी. यही नहीं, शिव प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आयोजित किया गया कवि सम्मेलन, जो पहले निरस्कत कर दिया गया था, अब 10 दिसंबर को होगा. इसमें दिग्गज कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) सहित अन्य कवि शामिल होंगे.
पर्यटकों के लिए खुले शिव प्रतिमा के दर्शन
दर्शन के लिए शिव प्रतिमा को 27 नवंबर से खोला जा चुका है. पांच दिन से लगातार यहां सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और भगवान शिव की प्रतिमा को अंदर-बाहर से निहार रहे हैं. प्रतिमा के दर्शन करने का समय सुबह 10.00 बजे से शुरू होता है, जो शाम 6.00 बजे तक चलता है. शिव प्रतिमा परिसर में पर्यटक ज़िप लाइन, ओपन थिएटर, म्यूजिकल फाउंटेन, वीआर गेम जोन, फूड कोर्ट और जंगल कैफे जैसे एडवेंचर का भी आनंद ले रहे हैं.
लिफ्ट से पहुंच रहे 350 फीट ऊंचाई पर
जानकारी के लिए बता दें, शिव प्रतिमा का नाम है 'विश्वास स्वरूपम', जिसकी ऊंचाई 369 फीट है. ऊंचाई तक पहुंचने के लिए पर्यटक लिफ्ट से जा सकते हैं. इसमें दो लिफ्ट में एक बार में 29-29 श्रद्धालु 110 फीट तक ऊपर जाते हैं. इसके बाद 280 फीट तक 13-13 श्रद्धालुओं के जाने की व्यवस्था है. बता दें, साल 2012 में इस प्रतिमा के लिए नींव मुरारी बापू ने रखी थी और इसे बनने में 10 साल लग गए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर के 'ट्री मैन' कहलाते हैं बच्चू सिंह वर्मा, अब तक लगा चुकें हैं 65 हजार से ज्यादा पौधे