Water Problem Udaipur: झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर का नाम सुनते ही जो एक तस्वीर उभर कर सामने आती है, वह यह है कि यहां पानी ही पानी होगा. इस बीच गर्मी (Summer) शुरू होने से पहले ही लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. पानी की किल्लत (Water Crisis ) से परेशान महिलाओं ने शुक्रवार को शहर के जलदाय विभाग (Water Supply Department) के सामने प्रदर्शन किया और विरोध करते हुए मटके फोड़े. 


मटके फोड़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन


गर्मी शुरू होने से पहले पानी की समस्या से कई दिनों तक जूझने के बाद गुस्साई महिलाएं जलदाय विभाग के सामने शुक्रवार की सुबह पहुंची. यहां इन महिलाओं ने प्रदर्शन किया और प्रशासन को जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करने की चेतावनी दी. इस मौके पर इन लोगों में इस बात को लेकर भी भारी रोष देखने को मिला कि अभी गर्मी ठीक से आई भी नहीं है और झीलों के शहर में पानी की समस्या खड़ी हो गई है, तो गर्मी में क्या हालत होगी. 


जल विभाग के कार्यालय के पीछे ही है बस्ती 


दरअसल, जिस बस्ती की यह समस्या है, वह बस्ती जलदाय विभाग के कार्यालय के पीछे ही स्थित है. हिलाजा, बड़ी संख्या में महिलाएं वहां हाथ में मटके लेकर पहुंची. इस दौरान इन महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मटके फोड़े. महिलाओं ने विभाग को चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो जिला कलेक्ट्रेट पर जा कर प्रदर्शन किया जाएगा. 


शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं


दरअसल, समस्या शहर के पटेल सर्कल के पास माछला मगरा स्थिति कच्ची बस्ती की है. यहां के क्षेत्रीय पार्षद मुश्ताफ शेख ने बताया कि कई दिन हो गए हैं, लेकिन बस्ती में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जलदाय विभाग से पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से महिलाओं को अन्य जगहों से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. यह गांव पहाड़ी पर बसी हुई है. लिहाजा, पानी से भरे मटकों को घाटी चढ़कर ले जाना पड़ रहा है, जिससे काफी परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर पदस्थ अधिकारी नवनीता माथुर से कई बार शिकायत की गई, लेकिन ठीक से जवाब तक नहीं दे रहीं हैं. वहीं, दूसरे कर्मचारियों ने बताया कि वाल्व खराब हो गया है और ठीक करने वाला कोई नहीं है. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak Case: बला टल जाए इसलिए बेंगलुरु में हवन कराने पहुंचा, परिचित की मदद से पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल