Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज (शुक्रवार) राहत मिली. उदयपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शाम 4 बजे तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई. बारिश से तापमान में गिरावट हुई. गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से उदयपुर में बढ़ते तापमान के कारण हीट वेव की स्थिति बनी हुई थी. आज बारिश के बाद पारा लुढ़क गया. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों का अलर्ट जारी किया है. उदयपुर संभाग में यही स्थिति बने रहने की संभावना जताई गयी है.


पिछले 4 दिनों से सूरज आग के गोले बरसा था. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग हलकान थे. पारा भी 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा था. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 10 और 11 मई को गर्मी से राहत मिल सकती है. आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान सटीक बैठा. सुबह में तीखी धूप और गर्म थपेड़े चेहरे को झुलसा रहे थे.


मूसलाधार बारिश से जलजमाव की बनी स्थिति


अचानक दोपहर 3.30 बजे मौसम का मिजाज बदला. आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. 4 बजे के करीब बारिश का दौर शुरू हो गया. धीरे-धीरे फुहार मूसलाधार बारिश में बदल गयी. शाम 4 बजे से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है. तेज हवाओं और बारिश से तापमान गिर गया. मूसलाधार बारिश से कई चौराहों पर जलजमाव की स्थित बन गयी.


अगले 3 दिन में तापमान 4 डिग्री तक होगा कम 


मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव का कारण नया पश्चिमी विक्षोभ है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटे तक उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर में तीव्र मेघ गर्जन, 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं और आंधी चलने का पूर्वानुमान है. तीन दिन तक तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आएगी. 15 से 16 मई के बाद तापमान फिर गर्म होगा. 


Udaipur Weather Update: उदयपुर में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?