Udaipur Weather Update: झीलों की नगरी उदयपुर में अप्रैल माह में बड़े फेस्टिवल होने वाले हैं. बीते साल हुए फेस्टिवल पर नजर डालें तो इस बार फेस्टिवल पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है. इस बार फेस्टिवल के मौके पर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग ने अप्रैल में तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, पिछले सालों की तुलना में इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने और कम बारिश होने की संभावना है.


नए महीने में दिखा गर्मी का तेवर
दरअसल, इस माह गणगौर फेस्टिवल होने वाला है. यह राजस्थान के अन्य शहरों में भी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन विशेष रुप से उदयपुर में देसी विदेशी पर्यटक इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आते हैं. इस मौके पर पिछोला घाट पर राजस्थानी रंग देखने को मिलता है. 


इस बार पर्यटक को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. गर्मी का तेवर उदयपुर में एक अप्रैल से ही देखने को मिल रहा है. जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर था, तो वहीं न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री से बढ़कर 18.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल के बाद ज्यादा तेज गर्मी असर देखने को मिलेगा.


8 साल से 40 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उदयपुर में साल 2014 से 2022 तक अप्रैल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इस बार भी तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम 20.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


चौथे सप्ताह से लू चलने के आसार
उदयपुर में इस माह रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा होगा. इस बार बारिश भी कम होगी, जिससे गर्मी से मिलने वाली राहत के आसार भी नहीं है. अप्रैल के पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे और दूसरे सप्ताह में मौसम शुष्क और तापमान में 2 से 3 सेल्सियस का इजाफा होगा. 


अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में उदयपुर में रात का तापमान भी बढ़ेगा. इस दौरान एक से दो दिन लू चलने के आसार भी हैं. चौथे सप्ताह से माह की सबसे तेज गर्मी होगी, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच लू चलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: क्या बांसवाड़ा में होगा कांग्रेस-BAP का गठबंधन? अटकलों के बीच आदिवासी पार्टी ने खुलकर रखी बात