Udaipur Weather Update: झीलों की नगरी उदयपुर जहां सर्दी और बारिश के साथ ही पर्यटक गर्मियों में भी आना शुरू हो गए है. पिछले साल गर्मी के सीजन में रिकॉर्डतोड़ पर्यटक आए थे. अप्रैल के मौसम की बात करे तो इस बार औसत से कम तापमान रहा. 


खास बात यह है कि मई की शुरुआत भी कम तापमान के साथ हुई थी लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है. जानिए उदयपुर में कैसा रहेगा मई में मौसम.


औसत से ठंडा रहा अप्रैल माह
अप्रैल माह की बात की तो इस बार उदयपुर में औसत से कम गर्मी रही. मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2023 को छोड़ दिया जाए तो पिछले 10 साल में सबसे कम गर्मी गत माह में ही रही है. अप्रैल में सामान्य तापमान 37.8 डिग्री है और इस माह सिर्फ तीन दिन औसत से ज्यादा तापमान हुआ है. इसके अलावा तापमान कम ही रहा है. इसी कारण पर्यटन स्थलों पर पर्यटक दिखाई दिए. यहीं नहीं 26 अप्रैल को मतदान होने के अगले दिन तो उदयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे जिससे जाम की स्थितियां बन गई थी.


मई का पहला सप्ताह सामान्य, दूसरे सप्ताह से गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार इस माह की शुरुआत औसत से कम तापमान की रही. मई में औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री है लेकिन 1 मई को 5 डिग्री कम रहते हुए 35 डिग्री कम रहा. इस माह तेज गर्मी के साथ बारिश भी देखने को मिलेगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. इस माह के तीन पखवाड़े की बात की तो शुरुआत में 4 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. बादल छाएंगे और तेज हवाएं चलेंगी जिससे कम तापमान रहेगा. 


वहीं दूसरे पखवाड़े की बात करे तो तब भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा हालांकि तेज गर्मी भी इसी पखवाड़े ने होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रह सकते हैं. वहीं तीसरे पखवाड़े में रातें गर्म हो सकती है और बारिश सामान्य रहेगी.


ये भी पढ़ें: 'न तो मैं इंस्टा पर हूं, न ट्विटर पर...', कोटा कलेक्टर ने NEET छात्रों को दिए कामयाबी के जरूरी टिप्स