Udaipur Weather Update: पिछले कई दिनों से राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में हैं. उदयपुर में गर्मी अपने प्रचंड स्तर को छू रहा है. हालिया दिनों उदयपुर में पारा रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. यहां पर रात में लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. रविवार (26 मई) की शाम लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.
दरअसल, उदयपुर में रविवार को आंधी के साथ तेज बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया, इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. अचनाक मौसम में बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन तेज हवाओं के चलने से बिजली के पोल गिर गए. इस दौरान तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ भी टूटकर नीचे गिर गए.
तेज हवा और बारिश से मिली राहत
पिछले कुछ दिनों की तरह ही कल भी उदयपुर में सुबह से चिलचिलाती धूप ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था, जो दिन चढ़ने के साथ भीषण थपेड़ों में बदल गई. उदयपुर में शाम तक ऐसा ही मौसम रहा, लेकिन उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर कुराबड़ क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदली.
यहां अचानक तेज हवाएं चलने लगी, इसके कुछ देर बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू गया. कुछ देर बारिश होने से कुरबाद क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. यहां पर भी बीते कई दिनों से गर्मी से लोग परेशान हैं.
उदयपुर प्रदेश में रहा दूसरी सबसे ठंडी जगह
उदयपुर के तापमान की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में अधिकतम 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. माउंट आबू के बाद राजस्थान में सबसे कम तापमान उदयपुर में दर्ज किया गया.
बारिश से लोगों रात में गर्मी से काफी राहत मिली. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. यहां बीते कई दिनों के बाद सुबह ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने काफी राहत महसूस की.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी और लू के बीच राजस्थान सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग