Udaipur Weather News: उदयपुर में आज भी मौसम ने अचानक करवट बदला. तेज हवा और गर्जना के साथ रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया. उदयपुर में लगातार दूसरे बारिश का दौर जारी रहा. मौसम में आए अचानक बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई. रबी की प्रमुख फसल गेहूं कटाई के बाद खेतों में पड़ी हुई है. ऐसे में गेहूं के खराब होने की आशंका है.
किसानों के लिए बारिश मुसीबत लेकर आई. पर्यटकों ने सुहाने मौसम का भरपुर लुत्फ उठाया. मौसम विभाग ने 20 मार्च तक बारिश की चेतावनी जारी की है.
उदयपुर में लगातार दूसरे दिन भी बारिश
गुरुवार शाम को करीब 5 बजे के बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थीं. आसमान में घने काले बादल छा गए थे. अचानक आसमान से पानी की बौछार पड़ने लगी. बारिश करीब 10-15 मिनट तक होती रही. शुक्रवार को भी सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा था. संभावना बारिश की पूरी लग रही थी. दोपहर 3.15 बजे तेज हवाएं चलने के साथ बिजलियां कड़की. अचानक आसमान से झमाझम बारिश होने लगी. 10-15 मिनट की बारिश से मौसम में नमी आ गई.
गेहूं की फसल के खराब होने की चिंता
मौसम विभाग ने बताया है कि नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राजस्थान के ऊपर प्रभावी होगा और मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 19-20 मार्च को मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं और कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. किसानों का कहना है कि खेतों में गेहूं की कटाई चल रही है. कुछ किसानों की फसल कटकर खेतों में पड़ी हुई है.
बारिश से खेतों में पड़े गेहूं की पुलियों को नुकसान हो सकता है. अगले दिन तेज धूप निकलने की सूरत में किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. तेज धूप गेहूं के दाने को खराब होने से बचा सकती है. फिलहाल रिमझिम फुहार भी किसानों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.