Udaipur Weather Update: उदयपुर संभाग में बीते 10 मई से लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. रोजाना उदयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है.
इसी तरह बीते सोमवार (13 मई) को अचानक दोपहर बाद उदयपुर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान बिजली गिरने से 4 किसान बुरी तरह झुलस गए और जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. तेज हवाओं के कारण बड़ी संख्या में पेड़ भी गिर गए हैं.
बिजली गिरने से किसान झुलसे
उदयपुर संभाग में 9 मई की शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जबकि 10 मई को बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके बाद पिछले चार दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. उदयपुर जिले की बात करें, तो शहर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया.
इस मौके पर कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई. उदयपुर जिले की खेरवाड़ा तहसील के कनबई में चार किसान खेत पर काम करने के बाद पेड़ के नीचे बैठे थे, इसी दौरान उन पर अचानक आसमानी बिजली गिरी, जिससे चारों जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन किसानों का इलाज चल रहा है.
तेज हवाओं से बांसवाड़ा में उखड़े पेड़
बांसवाड़ा की बात करें, तो यहां पर दिनभर गर्मी से लोग परेशान रहे, लेकिन शाम को मौसम में बदलाव देखा गया. शाम में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.तेज हवाओं के कारण यहां भी कई जगह सड़क पर पेड़ गिर गए.
मौसम में आए बदलाव से बांसवाड़ा के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. हालांकि शहर में तेज हवाओं से बिजली के तार आपस में टकराने से तेज स्पार्क हुआ और आग लग गई. यह देख डर की वजह से सभी लोग घरों से बाहर आ गए. प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया.
बारिश के फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर संभाग में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिले में आज मंगलवार (14 मई) और बुधवार (15 मई) को भी बारिश की प्रबल संभावना है. चित्तौड़गढ़ में सिर्फ बारिश की संभावना जताई गई है.
गुरुवार (16 मई) को यहां का मौसम फिर करवट बदलेगा, जिससे तापमान बढ़ने के साथ गर्म हवाएं चलने की संभावना है. सोमवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: एमपी से नाबालिग का अपहरण कर रचाई शादी, फिर हत्या कर शव को जलाया, तीन गिरफ्तार