Rajasthan Weather News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में ठंड से दो दिन मिली राहत के बाद अचानक मौसम बदल गया है. कोहरे और ठंडी हवा के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. साथ ही दिन में धूप होने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं शाम होते ही ठंड फिर अपने तेवर दिखा रही है. ऐसे में पिछले 24 घंटे में दर्ज तापमान इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा. जिस वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. साथ ही घने कोहरे की वजह कई फ्लाइटें भी रद्द की गई हैं. 


तापमान के उतार चढ़ाव की बात करें तो पिछली दो रात तक मिनिमम तापमान 10 डिग्री से ऊपर था, लेकिन शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री लुढ़ककर 6.8 डिग्री पर पहुंच गया. इस वजह से यह सीजन की सबसे सर्द रात रही. इससे पहले 2 जनवरी को मिनिमम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया था. वहीं अधिकतम तापमान में भी 0.8 डिग्री गिरावट आई है जो कि 19.6 डिग्री दर्ज हुआ. 

 


स्कूल के समय में हुआ बदलाव

तेज ठंड को देखते हुए उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव किया है. अब आज यानी शनिवार से लेकर 10 जनवरी तक इन बच्चों की कक्षाएं सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेंगी. कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स और टीचर की टाइमिंग पहले की तरह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगी.

 

दो फ्लाइट रद्द

वहीं खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई469 और अहमदाबाद से शाम 6 बजे आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 91696 को रद्द कर दिया गया. वहीं तीन फ्लाइट अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची.

 

ये भी पढ़ें