Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक बैठी. उदयपुर में अचानक मौसम बदला. क्योंकि एक रात पहले ही मिनिमम तापमान ने 7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी वहीं अगले दिन तापमान एक दम गिर गया. इसके पीछे कारण है कि दिन में रविवार को गर्मी का अहसास हुआ लेकिन शाम होते होते बादल हुए. फिर रात को तेज हवा और फिर बिजली के साथ बारिश होंजे शुरू हो गई. मौसम के इस डिस्टर्बेंस से हर कोई चौका हुआ है क्योंकि गर्मी में संभवतया ऐसा मौसम कभी नहीं हुआ. क्योंकि इस गर्मी के इन माह यानी मार्च, अप्रैल और मई, तीनों माह में बारिश हुई है. इसी कारण ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं हुआ. 


हवा ऐसी की चलती बाइक लहराने लगी


रात करीब 8.45 बजे के बाद मौसम ने उदयपुर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. पहले हवा धीरे से बढ़ती हुई तेज हुई इसके बाद बारिश शुरू हुई है बिजली भी कड़कना शुरू हो गई. देखते ही देखते मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. तेज हवाएं चलने लगी और बारिश भी तेज. बिजली की तेज आवाज हर किसी को चिंता और डरा रही थी. खुले में यानी हाईवे में पर तो ऐसे हालात थे कि बाइक चालक वैसे तो बाइक चला नहीं पा रहे थे और जिसने भी प्रयास किया हवा के कारण बाइक भी लहरा रही थी. रात 8.45 बजे से ज्यादा बिगड़ा मौसम रात को करीब 11.45 बजे सुधरा यानी हवाएं और बिजली कड़कना बन्द हो गई. हालांकि बूंदा बांदी तो रात तक चलती रही. 


40-50 किमी हवाएं और तापमान गिरा


देश व प्रदेश में बने एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने देश के कई राज्यों में उथल-पुथल मचा दी है. झीलों के शहर उदयपुर में रात की 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएँ चली जिससे कई जगह हल्के होर्डिंग व वाटिकाओं में समारोहों के लिए बंधे शामियाने तेज़ हवा के साथ उड़ने लगे. बदले मौसम के साथ दिन के तापमान में चार डिग्री की गिरावट भी हुई है. अधिकतम तापमान 37.8 से चार डिग्री कम होकर 33.9 पर जा पहुंचा. वही न्यूनतम में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया


दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं. उपरोक्त मौसमी तंत्रों के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 Kmph, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 Kmph तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: पुरानी पेंशन स्कीम को CM गहलोत ने बताया क्रांतिकारी, कहा- 'केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि...'