Rajasthan News: उदयपुर में पिछले एक हफ्ते से बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का सामना कर रहे शहरवासियों को सोमवार को राहत मिली. सुबह से बादल छाये रहने के बाद दोपहर 1 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. उदयपुर शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं हो रही है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से उदयपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस हो गया था. रविवार की बात करें तो पारा 33 डिग्री के पास तक पहुंच गया था. गर्मी होने के कारण लोग परेशानी से गुजर रहे थे. ऐसे में सोमवार दोपहर को बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया.
दोपहर करीब 1 बजे काले बादल छाए और अचानक तेज हवाएं चलने लगी. हवा के कारण सड़कों पर धूल भी उड़ने लगी और बिजली भी चमकने लगी. इसके बाद तेज बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही देर में थोड़ी धीरे हो गई. इसके बाद 10 मिनट तक बारिश हुई और फिर रुकी, लेकिन बिजली कड़कती रही.
इस मौसम का पर्यटक उठाएंगे मजे
आज (6 मार्च) होलिका दहन है और कल धुलंडी मनाई जाएगी. उदयपुर की प्रसिद्ध होली को मनाने के लिए कई पर्यटक बाहर से आते हैं. अभी भी उदयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं. पर्यटक पिछले दो दिन से गर्मी झेल रहे थे, लेकिन बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो जाएगा. यही मौसम उदयपुर की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है. ऐसे में पर्यटक इस मौसम का खासा लुफ्त उठा पाएंगे. इधर बारिश की संभावना मौसम विभाग ने पहले दे दी थी, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ जगह बारिश हुई और कुछ कस्बों में ओले भी गिरे. ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो अभी खेतों में गेहूं निकालने का काम चल रहा है. गेहूं फसल की कटाई होने के बाद उसकी पुलिया खेतों में ही पड़ी हुई है. तेज बारिश की वजह से गेहूं की पड़ी पुलियों को नुकसान हो जाता है, हालांकि अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Sport in Rajasthan: भरतपुर में लोहागढ़ केसरी दंगल का आयोजन, 'लोहागढ़ बसंत' खिताब के लिए सगे भाइयों में जोर-आजमाइश