Udaipur Weather News: राजस्थान में प्री मानसून एक्टिव हो गया है. जयपुर सहित कई क्षेत्रों में गुरुवार (20 जून) को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, लेकिन मेवाड़ और वागड़ को प्री मानसून की बौछारों का इंतजार हैं. हालांकि, तापमान की बात करें तो राजस्थान में माउंट आबू के बाद उदयपुर में सबसे कम तापमान दर्हैज किया गया.


मौसम विभाग की तरफ से आगमी दिनों के लिए पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. उदयपुर में पिछले हफ्ते बारिश का दौर चला, लेकिन इस सप्ताह शहर में बारिश नहीं हुई है. इसी कारण सभी मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के सभी सात जिलों में 40 डिग्री से कम तापमान रहा है.


सात जिलों में पारा 40 डिग्री से कम
इसमें उदयपुर का तापमान सबसे कम है. सात जिलों के अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू मेंं भी तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा. बता दें उदयपुर में 37.2 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, जयपुर में 38 डिग्री, सिरोही में 38.6 डिग्री, अजमेर ने 39.3, भीलवाड़ा में 39.4, भरतपुर में 39.5 डिग्री तापमान रहा.


जयपुर सहित कई हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन उदयपुर शहर में कुछ देर बादल थे, तो कभी तेज धूप भी महसूस हुई, लेकिन बारिश नहीं हुई. अब मौसम विभाग ने यहां बारिश का अनुमान जताते हुए 24 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 24 जून तक बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

 

राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून?

खास बात यह है कि वीकेंड भी आने वाला है. पूर्वानुमान जैसा ही मौसम रहा तो यहां टूरिस्ट बढ़ेंगे. फिलहाल पिछले एक महीने से गर्मी के कारण यहां टूरिस्ट की आवाजाही कम रही. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 25 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है. दरअसल, 17 जून को मानसून गुजरात में पहुंच चुका है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजस्थान तक मानसून के पहुंचने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.