Udaipur Weather Update: हिमालय में लगातार हो रहे हिमपात से लेकसिटी में कंपकंपी हो रही है. यहां लगातार तापमान गिरता जा रहा है. दिन-रात ठंडी हवा या कहें शीत लहर का कहर जारी है. हालांकि हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर मिली है. शुक्रवार तड़के उदयपुर में 4.4 डिग्री तापमान रहा जो इस साल का सबसे कम बताया जा रहा है. इससे खेतों, वाहनों और पॉलीथिन पर ओस की बूंदों ने बर्फ का रूप ले लिया.
बड़ी बात यह है कि 4.4 डिग्री तापमान जो मौसम विभाग से शहर से 20 किमी दूर डबोक कस्बे में रिकॉर्ड होता है लेकिन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीटीएई कॉलेज पर लगे मापक में 1.5 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम ही नहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ रही है. गुरुवार को 18.5 डिग्री था जो शुक्रवार को भी यही रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा.
सात दिन में गिरा 6 डिग्री से ज्यादा तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सात दिन में 6 डिग्री से ज्यादा तापमान गिरा है. 8 जनवरी को अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री था. इसी प्रकार का 9 जनवरी को 20.2 और 6.1, 10 जनवरी को 18.6 और 7, 11 जनवरी को 18.4 और 6.2, 12 जनवरी को 18 और 5.5, 13 जनवरी को 18.5 और 4.9, 14 जनवरी को 18.5 और 4.4 डिग्री तापमान रहा.
कोरोना नहीं ठंड से कर्फ्यू
कोरोना बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने 11 बजे से रात्रि कर्फ्यू को घोषणा की हुई है लेकिन लेकसिटी में इससे पहले ही कर्फ्यू जैसे हालात हो रहे हैं जिसके पीछे कंपकंपाती ठंड है. रात को 9 बजे से पहले की सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. साथ ही मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले व्यक्तियों ने भी अपने समय में बदलाव कर दिया है.
इसे भी पढ़ें :