Udaipur Weather Update: साल 2023 के अंतिम हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच नया साल मनाने के लिए लोग घूमने भी निकल रहे हैं. ऐसे में कहीं ठंड अपने तेवर दिखा रही है तो कहीं धूप खिलने से राहत भी मिल रही है. उदयपुर संभाग में भी कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हैं. यहां तापमान अलग-अलग दर्ज किए गए हैं. कहीं लगातार कड़ाके की ठंड के बाद धूप राहत दे रही है, तो कहीं दिन की शुरुआत ही कोहरे से हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. जानिए उदयपुर संभाग में कहां कितना पारा गिरा.


उदयपुर 

पिछले दिनों कड़ाके की ठंड के बाद उदयपुर में सर्दी के तेवर अब नरम पड़े हुए हैं. रविवार को दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई. अधिकतम पारा 0.3 डिग्री कम होकर 25 डिग्री रहा और न्यूनतम 0.2 डिग्री कम होकर 8.6 डिग्री दर्ज हुआ.

 

राजसमंद 

राजसमंद जिले में सर्द हवा से ठंड का दौर जारी है, लेकिन बादलों के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है. रविवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 6.5 डिग्री दर्ज किया, जबकि शनिवार को दिन का पारा 24 और रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया था. दो दिनों में अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. 

 

प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़ जिले में सुबह-सुबह कोहरे का कहर देखा गया, लेकिन दिन में राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का तापमान 27.5 डिग्री से बढ़कर 28 डिग्री और न्यूनतम का तापमान 8 डिग्री से बढ़कर 8.5 डिग्री दर्ज किया गया.

 

डूंगरपुर 

यहां पिछले चार-पांच दिन से उत्तरांचल की बर्फीली हवा से परेशान लोगों को रविवार को धूप निकलने से राहत मिली. यहां न्यूनतम तापमान 13.8 रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 27.1 रहा, जबकि पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट थी.

 

बांसवाड़ा 

बांसवाड़ा में पिछले दो दिनों से पारे में उछाल आई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. दो दिन में 3 डिग्री तापमान बढ़ा है. यहां रविवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो 21 दिसंबर तक 24 डिग्री था. वहीं न्यूनतम तापमान में डेढ़ डिग्री का अंतर देखा गया है जो कि 13.7 डिग्री रहा. 

 

चित्तौड़गढ़ 

चित्तौड़गढ़ में सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. यहां धूप निकली, लेकिन ठंड का असर जारी रहा. यहां अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा जो संभाग में इस दिन सबसे कम रिकॉर्ड हुआ. 

 

वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक हफ्ते उदयपुर संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में हल्की गिरावट होगी, लेकिन तेज ठंड के आसार नहीं है. इसके बाद 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर कई जिलों में इसका 31 दिसंबर होगा.