Udaipur Weather Update: झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन सीजन का पहला वीकेंड आ रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.  इस बीच पिछले तीन से चार दिनों से यहां बारिश हो रही थी, लेकिन गुरुवार (13 जून) को दिन में हल्की उमस रही. बुधवार की तुलना में गुरुवार को तापमान 18 डिग्री ज्यादा रहा. हालांकि, मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को मेघगर्जन और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है.


राजस्थान के कई जिलों में स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार जारी तापमान की बात करें, तो मात्र चार जिले ऐसे है जहां पर तापमान 40 डिग्री से नीचे है. इसमें हमेशा की तरह सबसे कम माउंट आबू में 31.8 डिग्री, उसके बाद सिरोही में 37.3 डिग्री, उदयपुर में 38.6 डिग्री और डूंगरपुर में 39.7 डिग्री अधिकतम तापमान है. इसके अलावा सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहा. वहीं सबसे ज्यादा श्री गंगानगर में 46.1 डिग्री रहा.


वीकेंड पर कैसा रहेगा उदयपुर का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर के आगामी दिनों के तापमान को देखें तो शुकवार को मेघगर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. वहीं शनिवार को मौसम सामान्य स्थिति में रहेगा. वहीं रविवार को तेज हवा और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में शनिवार और रविवार को पर्यटकों को उदयपुर का अच्छा मौका मिलने निल सकता है.


दरअसल, उदयपुर में एक या दो बारिश से हरियाली छाने लगती है और ऐसी बारिश लगभग हो चुकी है. इसी के बाद पर्यटकों के आने की शरुआत हो जाती है. वहीं गुरुवार को राज्य के कई जिलों में प्री मॉनसून का असर रहा. झुंझुनूं, दौसा, जयपुर सहित कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 46.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान अलवर का 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा.



ये भी पढ़ें: एक महीने में दूसरी बार बढ़ा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स, जानें क्या है नई दरें?