Rajasthan Weather Update: झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार बढ़ते तापमान से शनिवार (8, जून) को राहत मिली. दिनभर तीखी धूप के बाद शाम को मौसम ने करवट ली. आसमान में बादल छाने के बाद बारिश होने लगी. बारिश से उदयपुर का मौसम सुहाना हो गया. पर्यटकों ने सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया. मौसम विभाग ने 14 जून तक मेघ गर्जन, आंधी और तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. 



जून में भीषण गर्मी का कहर अब भी जारी है. दिन में तीखी धूप से लोग परेशान हैं. उदयपुर में आज का तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे. शाम करीब 5 बजे मौसम ने अंगड़ाई ली. 









लोगों को  मिली भीषण गर्मी से राहत
आसमान में घने बादल छाने के बाद तेज हवाएं चलने लगी. करीब 6 बजे उदयपुर के कई हिस्सों में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी. सुहाना मौसम देख पर्यटकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. 


आंधी और तेज बारिश की जताई संभावना 
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज तेज बारिश हुई. उदयपुर संभाग में 14 जून तक मेघ गर्जन, आंधी और तेज बारिश की संभावना है. भरतपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर में भी मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. बता दें कि उदयपुर में प्री मानसून के बाद ही पर्यटन की शुरुआत हो जाती है. प्री मानसून की बारिश से पहाड़ों पर हरियाली छा जाती है.


इन जिलों में होगी बारिश
बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी की नई सरकार में राजस्थान के इन नेताओं को मिल सकती है जगह, सामने आए ये नाम