Udaipur Murder News: उदयपुर में ब्लाइंड मर्डर का एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. चौकीदार पति के साथ पहले तो बैठ कर शराब पार्टी की और फिर ऐसा हुआ कि पत्नी ने लट्ठ से ताबड़तोड़ पति के ऊपर वार कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि रिश्तेदारों को घटना को सूचना भी पत्नी ने ही दी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की. जांच में जब आरोपी पत्नी ने घटना का खुलासा किया तो चौंकाने वाला था. जानिए क्या हुआ खुलासा. 


मृतक के बड़े भाई नानालाल मीणा ने गोवर्धन विलास पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. बताया कि छोटा भाई कन्हैयालाल 16 साल से जोगी तालाब में एक निजी फार्म हाउस पर चौकीदारी का कार्य करता था. पत्नी बाबुडी और परिवार सहित वहीं पर एक कमरे में रहता था. सुबह कन्हैया लाल की पत्नी ने फोन पर बताया कि उसका पति कन्हैया लाल रात को जिस कमरे में सोया था, वहां पर मृत अवस्था में हुआ पड़ा है. पुलिस सहित रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. 


पत्नी ने पुलिस को दी यह दलील
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, घटना स्थल की बीटीएस सहित अन्य अनुसंधान किया. अनुसंधान के दौरान प्राप्त तथ्यों के आधार पर घटना के संबंध में मृतक कन्हैया लाल के परिवार के सदस्यों पत्नी, पुत्र, पुत्री और जमाई से पूछताछ की गई. पत्नी से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को बताया की घटना से पूर्व शाम को उसका पति कन्हैया लाल चौकीदारी करने के लिए भूपालपुरा स्थित साईट पर चला गया था. वह उस रात्रि को जल्दी सो गई थी.


उसका पति रात्रि में फार्म हाउस पर वापस कब आया और उसकी हत्या किसने की उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया. इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा पड़ोसियों से गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात आया की उस रात्रि को मृतक कन्हैया लाल चौकीदारी करने के लिए भूपालपुरा नहीं गया. देर रात तक फार्म हाउस से किसी के झगड़ने और चिल्लाने की आवाजें आ रही थी.


पत्नी ने किया खुलासा और बताई हत्या की वजह
पुलिस टीम द्वारा बाबुडी से फिर पूछताछ की तो पुलिस लगातार गुमराह करती रही, फिर सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करता था. शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. घटना की रात को भी हम दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी थी. उसके बाद दोनों के मध्य झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े के दौरान पति कन्हैया लाल नाराज होकर फार्म हाउस में ऊपर बने कमरे में चला गया था. जहां पर मैं भी गई और दोनों के मध्य फिर से झगडा हुआ. झगडे के दौरान गुस्से ने आकर पति के सिर में लट्ठ से वार कर दिए जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उक्त घटना के बाद अपने कमरे में जाकर सो गई. फिर सुबह उठकर अपने रिश्तेदारों को बताया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीकानेर आर्मी एरिया में कैंटीन संचालक गिरफ्तार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंट के संपर्क में था