Serohi: किसान के खेत में कटीले तार में फंसा रहा पैंथर, 28 घंटे के बाद हुआ रेस्क्यू
Serohi News: सिरोही के पाड़ीव गांव में एक किसान सुबह के वक्त जब अपने खेत पर पहुंचा तो उसने देखा कि एक पैंथर बाड़े में फंसा हुआ है. उसने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी.
Rajasthan News: सिरोही जिले से 12 किमी दूर पाड़ीव गांव में एक पैंथर 28 घंटों खेत में लगे बाड़ के तार में फंसा रहा है. उदयपुर से आई टीम ने रविवार रात रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में डाल दिया. सोमवार रात को उसे सिरोही के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया.
पाड़ीव गांव में रविवार सुबह जब किसान अपने खेत पहुंचा तो उसने पैंथर देखा. इसके बाद सूचना वन विभाग को दी. डीएफओ कस्तूरी प्रशांत सूले को सूचना मिलते ही उन्होंने आबूरोड के क्षेत्रीय वन अधिकारी राधेश्याम की टीम मौके पर भेज दी. वनकर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन संसाधन के अभाव में पैंथर को निकाला नहीं जा सका.
उदयपुर से बुलानी पड़ी टीम
इसके बाद बचाव कार्य के लिए उदयपुर से वाइल्ड लाइफ डिवीजन की एक्सपर्ट टीम को सूचना दी गई. रविवार रात 9.00 बजे उदयपुर की रेस्क्यू टीम के प्रभारी शूटर डीपी शर्मा की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद टीम ने पैंथर को सुरक्षित निकालकर पिंजरे में डाल दिया.
एक दिन आब्जर्वेशन में रखा गया
उदयपुर से आए वाइल्ड लाइफ डिवीजन के वेटेरनरी डॉक्टर और स्टाफ मौके पर पहुंचे. पैंथर को एक दिन के लिए आब्जर्वेशन में रखा. स्वास्थ्य की जांच करने पर वह एकदम स्वस्थ निकला. एक्सपर्ट की टीम ने उसे फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया. स्वस्थ होने के चलते सोमवार रात 10 बजे के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
48 घंटे तक कुछ नहीं खाया
पैंथर 28 घंटे तक तारबंदी में फंसा रहा. इसके बाद वह पिंजरे में रहा. वहां से पीएफए ले गए. वहां पर सोमवार को उसको खाना दिया गया लेकिन उसने खाना नहीं खाया. इस तरह वह 48 घंटे भूखा और प्यासा रहा.
सूचना मिलते ही टीम भेजी
घटना पर जानकारी देते हुए सिरोही वन विभाग की डीएफओ कस्तूरी प्रशांत सुले ने कहा, ''विभाग को पाड़ीव गांव में खेत के तार में पैंथर फंसा होने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया. रेस्क्यू के लिए उदयपुर से टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू कर पिंजरे में डाल दिया.'' (गणपत सिंह मंडोली की रिपोर्ट)
स्वच्छता में सिरोही के लिए रोल मॉडल बने उमरणी-दानवाव गांव, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट से बन रही खाद