Udaipur Woman Jumps In Well: उदयपुर में गुरुवार (18 जनवरी) दोपहर को बड़ी घटना सामने आई. शहर के करीब बड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी 6 माह की मासूम बेटी के साथ कुएं में कूद गई. मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस की सूचना दी. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. मां के शव को तो सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर लिया, लेकिन 6 माह की मासूम का शव नहीं मिला. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानिए क्या हुआ मामला.
यह घटना शहर के पास बड़गांव थाना क्षेत्र के लोयरा गांव की है. यहां 30 साल की महिला निर्मला गमेती दूध लाने के लिए अपनी 6 माह की बच्ची को लेकर सुबह 6 बजे घर से निकली थी. गई देर तक घर नहीं आई तो उसका 11 वर्षीय बेटा तलाशने के लिए निकला. घर से कुछ दूरी पर एक कुआं है, वहां पहुंचा तो कुएं में पानी की सतह पर मां निर्मला की शॉल (ओढ़नी) दिखाई दी. उसने तुरंत घर और गांव के लोगों को सूचना दी जिससे भिड़ जमा हो गई. इसके बाद सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
दो ट्रैक्टर कचरा निकाला और फिर महिला का शव तलाश
सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. वहां देखा तो कुआं 50 फीट गहरा था, जिसमें कचरा पड़ा हुआ था. टीम के सदस्यों ने कुएं का कचरा निकालना शुरू किया जो की दो ट्रैक्टर भरकर निकला. इसके बाद करीब आधे घंटे तक टीम ने पानी में जाकर आधे घंटे तक तलाश की और फिर महिला का शव निकाला. टीम फिर जुटी लेकिन 6 माह की बच्ची कहीं नजर नहीं आई. हालांकि महिला को किसी ने कूदते हुए नहीं देखा था, जिससे सवाल उठा की बच्ची कहीं और तो नहीं है. फिर पुलिस और लोगों ने गांव सहित आसपास तलाश की. लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. कुएं में ही होने की पूरी संभावना को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम फिर रेस्क्यू में जुटी जो अब तक चल रहा है.
थानाधिकारी पुरण सिंह क्या बोले
थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि महिला का शव निकल दिया गया है और बच्ची के शव के लिए रेस्क्यू चल रहा है. महिला के पीहर और ससुराल, दोनों पक्ष के सदस्य आ गए थे जिनसे बात की तो उन्होंने दोनों परिवार के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं होना बताया. अब मामले ने कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Udaipur News: झील के बीच बने नेहरू गार्डन का पर्यटक फिर कर सकेंगे दीदार, जानें 4.5 एकड़ के इस बगीचे में क्या होगा खास