Udaipur News: उदयपुर जिले के पानरवा थाना की डेया पुलिस चौकी में महिला के साथ 23 दिसंबर की रात दुष्कर्म के प्रयास मामले में बुधवार को नया मोड़ सामने आया है. महिला ने आईजी हिंगलाजदान को पीड़िता ने परिवाद देकर बताया कि मंगलवार देर रात बावलवाड़ा थानाधिकारी सका राम घर आए और गुरुवार को कोर्ट में होने वाले सीआरपीसी 164 के बयान बदलने के एवज में 5 लाख रुपए का ऑफर किया. वहां बैठे गांव के मोतबिरो ने इसका वीडियो बना लिया. महिला के साथ दुष्कर्म प्रयास मामले में फंसी पुलिस अब इस मामले में जवाबदेही हो गई है.


5 लाख रुपये देकर बयान बदलवाने के लिए दबाव डालने का आरोप


महिला ने अपने परिवाद में बताया कि 29 दिसंबर यानी बुधवार को कोर्ट में बयान होने थे. मंगलवार रात को थाने में बावलवाड़ा थानाधिकारी सका राम सहित अन्य कांस्टेबल हमारे गांव पहुंचे. वहां थानाधिकारी सका राम ने कहा कि पुलिस को बचाना है, जो हो गया सो हो गया. फिर 5 लाख रुपए देकर बयान बदलवाने का दबाव बनाने लगे. सका राम पहले पानरवा थानाधिकारी थे इसलिए उन्हें हम जानते हैं.


चौकी में दुष्कर्म के प्रयास का आरोप


बता दें महिला ने थाने में 26 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी कि पानरवा थाने का कांस्टेबल, एएसआई राजकुम 23 दिसंबर को घर आए और गांव की लड़की गुम हो जाने से उसकी तलाश करवाने के लिए गुजरात ले गए. वहां से 23 की रात को आए तो डेया पुलिस चौकी में कांस्टेबल ने रात को दुष्कर्म का प्रयास किया. आवाज देने पर मां आई तो उसने  किसी को यह बात नहीं बताने की धमकी दी.


इधर कांस्टेबल जितेंद्र का कहना है कि रात को गुजरात से निकले और चौकी पर सुबह 4.45 बजे पहुंचे. जब चौकी में थे ही नहीं तो दुष्कर्म के प्रयास की घटना कैसे होगी. यह षडयंत्र है. आईजी हिंगलाजदान ने कहा कि महिला ने परिवाद दिया है जिसकी जांच करवाएंगे.


यह भी पढ़ें-


Jaipur News: जयपुर में कोरोना विस्फोट ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में 88 नए मामले आए सामने


Rajsamand Suicide News: राजसमन्द में प्रेमी ने केक पर बहन का नाम लिखकर सोशल मीडिया पर डाला, भाई ने उठा लिया बड़ा कदम