International Women Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देशभर में कई प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं. इसी क्रम में उदयपुर जिले में पहली बार महिलाओं को प्रोत्साहित करने और खेलों से जोड़ने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आदिवासी क्षेत्र की बच्चियों की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया. वैभव गहलोत ने ने सभी टीम की बच्चियों से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया.


उदयपुर में होगी राज्य स्तरीय प्रीतियोगिता
इस मौके पर वैभव गहलोत ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र की बच्चियों को प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने एलान किया कि अगली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बच्चियां हुनर को बढ़ा सकती हैं और राज्य का देश दुनिया में नाम रोशन क सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में दो नए अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान बनना शुरू हो गए हैं. एक जयपुर में और दूसरा उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल का मैदान बनेगा. खेल का मैदान बनने के बाद क्रिकेट की प्रतिभा निखरेगी और खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. 


International Women's Day पर जोधपुर में निकाली गई रैली, गुब्बारों को हवा में छोड़कर दिया गया खास संदेश


26 टीमों में 300 बच्चियां ले रही भाग
खेल अधिकारी शकील ने बताया कि उदयपुर में पहली बार हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बच्चियों की प्रतिभा देखी जा रही है. प्रतियोगिता 11 मार्च तक तीन अलग-अलग मैदान पर चलेगी. उदयपुर के ब्लॉक अनुसार 26 टीमों की करीब 300 बच्चियों ने भाग लिया है. शुरुआत के मैच 15 ओवर के रहेंगे और अंतिम सेमी और फाइनल 20 ओवर के होंगे. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में होने जा रहे आयोजन के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. जिले भर में महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी कई तरह के आयोजन हुए हैं.


Rajasthan News: वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई, जानें सियासी एंगल