Udaipur News: बढ़ते पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Deisel) के दाम और पर्यावरण संरक्षण (Environment Conservation) के लिए देश ई-व्हीकल पर शिफ्ट होता नजर आ रहा है. इसी क्रम में उदयपुर (Udaipur) के जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने एक नई पहल की है. इसके तहत शहर में ई-रिक्शा चलेंगे और चलाने वाली महिला होगी और मालिक भी.  इससे  महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश साथ-साथ देने की कोशिश की जाएगी.


बैठक में कलेक्टर ताराचंद मीणा ने फॉसिल फ्यूल आधारित ट्रांसपोर्ट वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में शिफ्ट करने को लेकर दिशानिर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा जिसमें नवाचार करते हुए शत प्रतिशत महिला चालकों को सम्मिलित किया जाएगा. इससे ना सिर्फ महिला सशक्तिकरण का संदेश जाएगा बल्कि शहर को प्रदूषण रहित करने में भी मदद मिलेगी. कलेक्टर ने कहा है कि जो भी कंपनियां सीएसआर के तहत ई-रिक्शा संचालन में प्रशासन का सहयोग करना चाहें,  संपर्क कर सकती हैं. इसमें महिलाओं के लिए ई-रिक्शा खुद का चलाने को लेकर भी सहयोग किया जाएगा.


उदयपुर कलेक्टर ने बैठक में दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश



  • बैठक में उदयपुर शहर के यातायात को लेकर कई बदलाव के निर्णय लिए गए.

  • विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक लाइट स्थापित करने, विभिन्न स्थानों पर ऑटो स्टैंड स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • इसके अलावा वॉल्ड सिटी के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन मोबिलिटी जोन प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है.

  • शहर के अंदर और महत्वपूर्ण सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पीले रंग की मार्किंग करवाई जाएगी.

  • बड़ी तालाब के पास सौंदर्यीकरण के साथ ही  सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा. 

  •  उदयपुर के कलेक्टर ने बैठक में बरसात से पहले अंडरपास की सफाई करने के भी आदेश दिए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Jodhpur: ट्रेन में टॉयलेट के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से बची जान, यात्रियों ने कराई डिलीवरी