Udaipur Women Thief Gang Busted: उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं की लुटेरी गैंग का खुलासा किया है. इसमें 4 महिलाओं और उनके सहयोगी दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. चौकाने वाली बात यह है कि गैंग के निशाने पर मंदिर, धार्मिक जुलूस और इसके साथ मेले रहते थे. 


जहां पर महिलाओं से ही लाखों रुपए के जेवर उड़ाए. बड़ी बात तो यह कि पुलिस के सामने आरोपी महिलाओं ने 100 से ज्यादा ऐसे स्थानों पर वारदात करना कबूल किया. जानिए पूरी कार्रवाई.


पुलिस न हत्थे ऐसे चढ़ी महिलाएं
यह कार्रवाई उदयपुर शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने की है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इंस्पेक्टर भरत योगी और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि उदयपुर में महिलाओं की गैंग एक्टिव हुई है जो धार्मिक आयोजकों में वारदात को अंजाम देती है. सूचना मिली थी कि ईको कार में दो पुरुष और चार महिलाएं शहर के की तरफ से देबारी की तरफ आ रहे है जो संदिग्ध है. 


क्षेत्र के एक मंदिर में जेवरात और चैन काटने की फिराक में है. वहां पहुंचे और ईको कार में बैठे चार महिलाओं और दो पुरुष संदिग्ध लगने पर थाने लाए. उनसे पूछताछ की तो उन्होंने मेलो, धार्मिक स्थलों और जुलूसों में महिलाओं के गले से चेन और जेवरात काटने की वारदातों को कबूल किया.


ऐसे करते थे वारदात और 10 लाख के जेवर जब्त किए
एसपी गोयल ने बताया कि आरोपी एकत्रित होकर ईको कार में बैठकर अलग-अलग जिलों के मंदिरों, धार्मिक जुलूसों और मेलों में जाते हैं. वहां आरोपी महिलाएं भिड़ भाड़ में महिलाओं के पास झुंड बनाकर चलती है. भिड़ में धक्का-मुक्की का बहाना बनाकर अपने पास रखे विशेष ज्वैलर्स के काम आने वाले कटर पर कपडे की सिलाई कर उन कटर की सहायता से गले में पहने जेवरात काट देती. 


जेवरात का कर लेते है बंटवारा 
एक महिला काटती और दूसरी महिला के हाथ में थमा देती, ताकि किसी को उन पर शक होने पर भी उनकी तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिले. इधर, पुरुष सदस्य आस पास गाड़ी लेकर तैयार रहते है और वारदात कर वहां से गाडी में बैठकर फरार हो जाते है. बाद में आपस में बैठकर चोरी के जेवरात का बंटवारा कर लेते है. आरोपियों से तलाशी में 10 लाख रुपए के चोरी किए गए जेवरात जब्त किया. वहीं अब तक उन्होंने 100 से ज्यादा वारदाते करना कबूल किया.


ये भी पढ़ें: Watch: धौलपुर में कार से टक्कर के बाद हवा में उछला युवक, दिल दहला देगा CCTV वीडियो