Udaipur News: उदयपुर में बना विश्व का सबसे छोटा FIFA World Cup, कलाकार ने पीएम से पत्र लिख की यह मांग
उदयपुर में विश्व का सबसे छोटा फीफा वर्ल्ड कप बना है. इस कप को उदयपुर के कलाकार इकबाल सक्का ने बनाया है. सक्का ने इसी प्रकार की छोटी वस्तुएं बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से कई रिकॉर्ड जीते हैं.
Rajasthan News: अभी दुनिया में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का शुमार चढ़ा हुआ है. कतर की मेजबानी में हो रहे इस वर्ल्ड कप में कई उलटफेर भी देखे जा रहे हैं. जो टीम जीतेगी, उसके हाथ में वर्ल्ड कप होगा. इस ट्रॉफी का जुड़ाव उदयपुर से भी हो गया है. यहां एक कलाकार ने विश्व का सबसे छोटा फीफा वर्ल्ड कप बनाया है, जो सोने का है. यह हूबहू फीफा कप जैसा ही है. इसकी नक्काशी देखने के लिए हथेली को काफी करीब लाना पड़ता है और यह अंगुली पर भी आसानी से आ सकता है.
इस कप को बनाया है उदयपुर के सूक्ष्म वस्तुएं बनाने वाले रिकॉर्डधारी कलाकार इकबाल सक्का (Iqbal Sakka) ने. सक्का ने इसी प्रकार की छोटी वस्तुएं बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) से लेकर कई रिकॉर्ड जीते हैं. इन्होंने अलग-अलग 50 से ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
क्या कहा इकबाल सक्का ने?
इकबाल सक्का ने बताया कि यह कप विश्व का सबसे छोटा कप है. इसका साइज मात्र एक मिलीमीटर है. इस ट्रॉफी में में दर्शाया गया है कि दो व्यक्ति एक फुटबॉल को थामे हुए हैं. जो हूबहू वास्तविक टॉफी जैसी दिखती है. ट्रॉफी के साथ 0.01 मिली मीटर साइज का फुटबॉल भी बनाया है, जो सूक्ष्मदर्शी लेंस से ही देखा जा सकता है. यह भारत की 12 नंबर की सुई के छेद से आसानी से निकल जाता है.
जो टीम जीते उसे समर्पण
इकबाल का कहना है कि विश्व के सबसे छोटी फीफा फुटबॉल विजेता टीम के राष्ट्र को भारत सरकार की तरफ से भेंट की जाए. देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत किया है. पत्र में लिखा है कि जो भी टीम जीते उस देश को भारत की तरफ से यह सबसे छोटी ट्रॉफी दी जाए. सक्का ने आगे कहा कि दुख है कि अपने देश की फुटबॉल टीम वर्ल्ड कप में नहीं जाती, लेकिन फिर भी देश में फुटबॉल का क्रेज कम नहीं है. यहां भी कई युवा फुटबॉल प्लेयर के फैन हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह कप बनाया है.