Udaipur: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम्' के रविवार से होंगे दर्शन, जानें- कितना होगा टिकट फेयर?
विश्व की सबसे उची शिव प्रतिमा का नाम विश्वास स्वरूपम है जो नाथद्वारा के गणेश टेकरी पर स्थित है. इसे रविवार से आमजन के लिए इसे खोल दिया जायेगा.
Rajasthan News: उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले में श्री नाथ नगरी नाथद्वार में बनी विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन की रविवार यानी कल से शुरुआत हो जाएगी. आमजन प्रतिमा में जाकर अंदर के देख पाएंगे और यहां तक कि जलाभिषेक भी कर पाएंगे. इसके लिए एंट्री से लेकर जलाभिषेक तक के लिए अलग-अलग टिकट तय किया है और दर्शन के लिए समय भी निर्धारित किया गया है. शिव प्रतिमा के आमजन के दर्शन शुरू होने पर नाथद्वार में पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ेगा क्योंकि पर्यटक अब तक श्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने तक के लिए ही आते थे. अब प्रतिमा के भी दर्शन कर पाएंगे. बता दे कि शिव प्रतिमा 369 फिट ऊंची है और इसमें ऊपर तो जाने के लिए लिफ्ट लगी है.
9 दिन की रामकथा के साथ हुआ था लोकार्पण
विश्व की सबसे उची शिव प्रतिमा का नाम विश्वास स्वरूपम है जो नाथद्वारा के गणेश टेकरी पर स्थित है. विश्वास स्वरूपम का विश्वार्पण गत माह के अंतिम सप्ताह में मोरारी बापू की रामकथा के माध्यम से किया गया था. परिसर मे प्रवेश टिकट द्वारा ही अधिकृत होगा. लोकार्पण कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, योगगुरु बाबा रामदेव सहित देश विदेश की धार्मिक, राजनितिक और सामाजिक क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. विश्वास स्वरूपम तत पदम उपवन की संचालन समिति ने प्रवेश के लिए टिकट निर्धारित किया है और रविवार से आमजन के लिए इसे खोल दिया जायेगा.
Gehlot vs Pilot: पीएम मोदी ने की थी सीएम गहलोत की तारीफ, सचिन पायलट ने ऐसे साधा था निशाना
जानें- कितना होगा टिकट फेयर
विश्वास स्वरूपम शिव प्रतिमा परिसर में प्रवेश से लेकर जलाभिषेकत तक के लिए अलग-अलग टिकट निर्धारित किये हैं. यहीं नहीं, परिसर में मनोरंजन के लिए भी कई संसाधन है जिनका भी अलग शुल्क रहेगा. इसमें प्रवेश के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा, जिसमें आमजन प्रतिमा के चरण वंदन कर सकेगा और साथ में पार्क में घुम सकेगा लेकिन प्रतिमा के अंदर नहीं जा सकेंगे. उसके बाद परिसर में गार्डन घुमने के अलावा आमजन फास्टफुड के साथ मनोरंजन का उपयोग करने के लिए अलग से शुल्क तय है जो संबंधित दुकानदार ले सकेगा. अगर शिव प्रतिमा को 270 फिट या 280 फिट की ऊंचाई पर अंदर जाकर देखने के लिए 200 रुपए अलग से शुल्क देना होगा. अगर किसी श्रृद्धालु को शिव प्रतिमा का जलाभिषेक करना है तो 1100 रुपए का अलग से टिकट रहेगा. परिसर सहित पूरी प्रतिमा को देखने का एक टिकट 1350 रुपए में मिलेगा. अलग-अलग टिकट लेने पर 1500 रुपए शुल्क होता है. यह प्रतिव्यक्ति शुल्क होगा.