Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने जब से सांसद को धमकी दी थी तब से पुलिस को उसकी तलाश थी. आखिरकार उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
युवक बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) पर दिए एक बयान की वजह से सांसद से नाराज था. इसके बाद सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया था.मामले में सुनी कुनी उर्फ कुंती भगोरा (21) पुत्र लक्ष्मण निवासी धरियावाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर के शाहपुरा से बीएससी बीएड सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है.
आरोपी युवक के जब पुलिस पकड़ लाई उस दौरान मीडिया के सवाल पर आरोपी युवक कुन्नी भगोरा ने कहा, ''सांसद महोदय का वीडियो देख रहा था. उस वीडियो देखने के दौरान थोड़ा भावुक हो गया. इसी भावुकता में मैसेज कर दिया.'' आगे कहा कि धमकी नहीं थी, मजाकिया अंदाज में कहा था, मैसेज में हंसने वाला एमोजी लगा रखा है.'' फिर उसने कहा कि गलती का अहसास हुआ है.
बता दें कि आरोपी कुन्नीलाल सोशल मीडिया और राजनीति रूप से एक्टिव है और आदिवासी क्षेत्र में नेताओं के साथ कई फोटो खिंचवा रखे हैं, जिनको सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हुआ है.
जानें क्या है पूरा मामला?
आरोपी ने बीजेपी सांसद को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा. इसको सांसद बना के जनता ने गलत कर दिया." दूसरे मैसेज में लिखा है, "बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा. याद रखना मन्नालाल बहुत जल्द तुम्हारी वाडिया उठने वाली है. जय जोहार जिंदाबाद."
बता दें कि धमकी मिलने के बाद बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत ने एसपी योगेश गोयल से बात की थी. उन्होंने साइबर विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिये. एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उदयपुर सांसद ने जल्द ही मामले में आरोपी की धड़पकड़ तेज कर दी थी.
बता दें कि मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी धमकी मिल चुकी है. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर की झाडोल विधानसभा से विधायक चुने गये हैं.
ये भी पढ़ें: एक महीने में दूसरी बार बढ़ा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे का टोल टैक्स, जानें क्या है नई दरें?