Udaipur News Today: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेम और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इसके लिए वह अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. 


ऐसे में कई बार वह हादसों हो जाते हैं, जिनमें उनकी जान भी चली जाती है. इसी तरह का एक मामला उदयपुर से सामने आया है. यहां दोस्तों के साथ एक युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था. इस दौरान वह डेढ़ सौ फीट गहरी खदान में कूदा और फिर वापस ही नहीं आया. 


माइंस में कूदने से हुआ हादसा?
सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को खदान से बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हुआ. सिविल डिफेंस की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को खदान से बाहर निकालने में कामयाब रही. इस घटना की मृतक के दोस्तों ने पूरी कहानी बताई.


बता दें, उदयपुर और राजसमंद में एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी है. यहां कई जगहों पर माइनिंग होती है और मार्बल सहित कई उपयोगी वस्तुएं निकालते हैं. माइनिंग के कारण यहां कई फिट गहरे गड्ढे हो जाते हैं, जिनमें पानी भरा रहता है. जहां यह हादसा हुआ वह भी इसी तरह की माइंस थी.


रील बनाने के लिए पानी में कूदा युवक
उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लाई गांव के पांच दोस्त एक माइंस के पास घूमने गए थे. यहां पर वह हंसी मजाक करते हुए सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे. इसी दौरान वह खदान के डेढ़ फीट गहरे पानी के गड्ढे के पास गए. वीडियो बनाने के लिए पांच दोस्तों में से एक ऊंचाई से उस खदान में कूदा. 


युवक नीचे गिरा तो उसका शर्ट फट गया और घायल भी हो गया, इसके बाद जैसे तैसे वहां बाहर आ गया. इसके बाद उनमें से एक और युवक दिनेश मीणा भी पानी में कूदा. पानी में जाने के कुछ देर तक तक जब वह बाहर नहीं आया, तो सभा दोस्त डर गए. उन्होंने तुरंत गोवर्धन विलास पुलिस को सूचना दी. 


तीन घंटे के बाद मिला शव
पुलिस की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस के सीनियर वालंटियर कैलाश मेनारिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का काम शुरू किया. करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक का शव मिला, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. 


कैलाश मेनारिया ने बताया कि युवकों ने पूछताछ में बताया कि युवक का रील बनाते समय पैर फिसल गया और कूदने की बात भी कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: कीड़े और कचरे से भरा आ रहा पानी, कलेक्ट्रेट पहुंचे इस भीषण गर्मी में परेशान उदयपुरवासी