Udaipur Bank Robbery News: उदयपुर की घासा पुलिस ने एसबीआई में बैंक डकैती के प्रयास मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल गैंग का मुखिया क्रिकेट सट्टे में 50 लाख रुपए हार गया था जिसने अपने दोस्तों को साथ लिया और बैंक के लॉकर रूम की पीछे वाली दीवार को तोड़ अंदर घुसने का प्रयास किया कि इतने में पुलिस जीप का सायरन बज गया तो भाग गए. डीएसपी हनुवंत सिंह भाटी ने बताया कि मामले में घासा पलाना खुर्द निवासी गैंग के मुखिया पुष्कर पुत्र ऊंकार डांगी, राजसमंद जिले के खमनोर निवासी पुष्कर पुत्र गोवर्धन डांगी, खमनोर के ही गंगाराम पुत्र देवीलाल सुथार, खमनोर के ही हीरालाल पुत्र देवीलाल सुथार को गिरफ्तार किया है.


यह है पूरी घटना


18 अक्टूबर को एसबीआई प्रबंधक मनीश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि एसबीआई बैंक शाखा पलाना खुर्द में है. सुबह कर्मचारी बैंक में पहुंचे तो लॉकर रूम के पीछे वाली दीवार में छेद था. मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की तो बैंक के पीछे खाली प्लोट में वेल्डिंग मशीन, सब्बल, तलवार आदि पड़ी थी और दीवार में छेद था. संभवतया रात करीब 2 बजे पुलिस की जीप सायरन बजाकर निकली तब युवक डर के मारे सामान छोड़ भाग गए.


पुलिस ने आरोपियों को दबोचा


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुष्कर पुत्र ऊँकार की खुद की बोलेरो बैंक में कैश लाने और ले जाने का काम करती है. उसे क्रिकेट सट्टा खेलने की लत है जिसमें वह करीब 50 लाख रुपए हार चुका है. उसे बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी तो सट्टे का कर्जा चुकाने के लिए बैंक में डकैती की योजना बनाई. अन्य दोस्तों को कहा कि बैंक के लॉकर रूम में काफी रुपया पड़ा है और उसके पीछे की दीवार जर्जर अवस्था में हैं. दीवार को तोड़कर आसानी से अंदर घुस जाएंगे और चोरी कर लेंगे. इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.


यह भी पढ़ें-


Delhi Airport Crowd: Omicron के खतरे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखी बेकाबू भीड़, सिंधिया ने बुलाई हाई लेवल बैठक


Omicron Variant: ओमिक्रोन के संदिग्ध मामलों से बढ़ी BMC की चिंता, स्कूल खोले जाने के फैसले पर करेगी दोबारा विचार