Congress Protest in Rajasthan: गांधी परिवार पर ED, CBI और इनकम टैक्स की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और कोटा प्रभारी राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को रैली निकाली गई. रैली ने बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने करीब सवा घंटे तक रैली और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.


कांग्रेस कार्यकर्ता सरोवर टॉकिज के आगे जयपुर गोल्डन पार्किंग के सामने एकत्र हुए. यहां से स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में रैली के रूप में रवाना हुए. रैली में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाते रहे. इस दौरान शहर में पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी. बीजेपी कार्यालय के आसपास बेरिकेड्स लगाकर पुलिस ने कार्यालय तक जाने का दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया था. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और जबरदस्त धक्का मुक्की हुई. 


बीजेपी कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा फहराने का प्रयास 
इस रैली में कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने युवाओं के साथ मोर्चा संभाले हुए था. रैली के यहां पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं की पुलिस ने कुछ देर के लिए झड़प हो गई. राजेन्द्र सांखला सहित कई कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा फराराना चाहते थे. इस कारण कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स हटाने और कार्यालय की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया.


इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को दूर किया. रैली के पहुंचने के बाद बैरिकेड्स के एक तरफ ही रैली में शामिल कार्यकर्ता एकत्र हो गए. यहां खुली जीप में राजेन्द्र चौधरी, मंत्री शांतिधारी वाल, कांग्रेस नेता रविन्द्र त्यागी और पंकज मेहता आदि ने संबोधित किया. 


ईडी के नाम पर डाराने से नहीं डरेंगे
मंत्री शांतिधारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को ईडी, सीबीआई और इनकम टेक्स की कार्रवाई कर डराना चाह रही है. लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे हर कांग्रेस कार्यकर्ता में गुस्सा है. यह लड़ाई अब लम्बी चलेगी. जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Kota: 16 साल की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर एक साल तक रेप करता रहा ऑटो चालक, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा


Rajasthan Crime: राजस्थान में ससुर बना असुर , विधवा बहू से किया एक साल तक रेप, दूसरी बहू से भी की छेड़छाड़