UGC Defaulter University List 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के सात विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर घोषित किया है. कार्रवाई छात्रों की शिकायतों का निवारण विनियम, 2023 के अनुसार लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर हुई है. यूजीसी ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की लिस्ट 1 जून को जारी कर दी है. लिस्ट में राजस्थान के बाबा आम्टे दिव्यांग विवि, जयनारायण व्यास विवि, महराज गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि बीकानेर, कोटा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा स्किल विवि शामिल हैं.
राजस्थान में यूजीसी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सातों विश्वविद्यालय पुराने ढर्रे पर हैं. पहले भी डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी हो चुकी है. एक बार फिर से यूजीसी ने उसी श्रेणी में रखा है. रोचक बात है कि डॉ देव स्वरूप यूजीसी में एडिशनल और जॉइंट सेक्रेटरी रहे हैं.
राजस्थान के डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की देखें लिस्ट
वर्तमान में डॉ देव स्वरूप दो विश्वविद्यालय के वीसी हैं. बाबा आम्टे दिव्यांग विवि जयपुर के वीसी और विश्वकर्मा स्किल विवि का एडिशनल चार्ज है. दोनों विश्वविद्यालयों में लोकपाल नियुक्त नहीं हो पाया है. कोटा विश्वविद्यालय की वीसी प्रो निलिमा सिंह ने बताया कि पांच महीने पहले लोकपाल की नियुक्ति कर दी गयी है. हालांकि, अभी नैक कराने की स्थिति में नहीं हैं.
लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर UGC ने की कार्रवाई
कोटा का मामला कई बार उठ चुका है. विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय भी चर्चाओं में रहा है. कई विश्वविद्यालयों में वर्षों से नैक भी नहीं हुआ है. अब लोकपाल नियुक्त नहीं किये जाने की नोटिस से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है.