Jaipur News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) की यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC-NET Examination) शुक्रवार को कराई गई. इस दौरान राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक केंद्र पर परीक्षा बाधित हो गई.इस केंद्र पर कुछ अराजक तत्वों ने बिजली काटकर परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में दूसरी पारी में इस केंद्र के परीक्षार्थियों को दूसरे केंद्र पर भेजकर परीक्षा कराई गई. इस अराजकता की जांच के लिए एनटीए ने एक समिति का गठन किया है. एनटीए का कहना है कि समिति की जांच रिपोर्ट आने तक इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.


क्या कदम उठाया है राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने


राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने और हंगामा करने से परीक्षा प्रभावित हुई.इस संबंध में अभी तक स्कूल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.


एनटीए ने इस मामले की जांच के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है. एनटीए ने फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने पर पाबंदी लगा दी है. हीं, सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो में छात्रों को हंगामे और बिना किसी पर्यवेक्षण के नेट की परीक्षा देते देखा जा सकता है.


कबसे से शुरू हुई परीक्षा


वहीं,एनटीए के एक अधिकारी ने बताया,''यूजीसी नेट की परीक्षा जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तय समय से कुछ देरी से 9:15 बजे शुरू हुई, 174 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक लॉगइन किया. हालांकि, कुछ असामाजिक तत्वों ने करीब साढ़े नौ बजे परीक्षा को बाधित किया. इन लोगों ने कुछ कमरों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और हंगामा किया. परीक्षा रोकनी पड़ी और पुलिस बुलानी पड़ी.''उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनटीए ने दूसरी पाली की परीक्षा के लिए उक्त केंद्र के अभ्यर्थियों को अन्य केंद्रों पर पर भेजा. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव जारी, इन राज्यों में हुआ सस्ता, जानें अपने राज्य का हाल