Action on Corruption: उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में रिश्वत पर तीसरी बार बुलडोजर चला है.यह बुलडोजर दो करोड़ रिश्वत मामले में गिरफ्तार अजमेर एसओजी में एएसपी रहीं दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थिति रिसोर्ट पर पर चला. मित्तल के इस आलीशान रिसोर्ट पर यूआईटी की टीमें गुरुवार रात पहुंच गई थीं. शुक्रवार तड़के कार्रवाई शुरू की गई. इससे पहले यूआईटी ने नोटिस भी जारी किया था.रिसोर्ट के अवैध हिस्से में निर्माण पर कार्रवाई चल रही है.बता दें कि हरिद्वार के दवा कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने दिव्या मित्तल को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था.दिव्या ने एक मुकदमे में आरोपी का नाम सूची से नाम हटाने के लिए दवा कारोबारी से दो करोड़ की रिश्वत मांगी थी.इस मामले में कारोबारी दलाल सुमित जाट को भी गिरफ्तार किया गया था.दिव्या अभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं.


दो बार चस्पा हुआ नोटिस, नहीं मिला जवाब
दरअसल दिव्या मित्तल का उदयपुर में नेचर हिल नाम का आलीशान रिसोर्ट है.वो लंबे समय तक उदयपुर में विभिन्न पदों पर तैनात रही थीं. यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि यूआईटी के तहसील कार्यालय ने 23 फरवरी को पहला नोटिस आरोपी दिव्या और निलंबित सिपाही (दलाल) सुमित जाट को भेजा था.इसमें कहा गया था कि नगर सुधार अधिनियम 1959 की धारा 91 ए तथा 92-ए के तहत प्रकरण संख्या 52 में ग्राम चिकलवास में यूआईटी की ओर से फॉर्म हाउस के लिए स्वीकृति दी गई थी.लेकिन पट्टे पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन के व्यवसायिक गतिविधि की जा रही है.फॉर्म हाउस और खेती की जमीन पर बने रिसोर्ट और गतिविधियों को लेकर 24 घंटे में जवाब नहीं दिया गया तो उसे विध्वंस या सीज किया जाएगा.इस पर खातेदारों की ओर से किसी ने जवाब नहीं दिया.यूआईटी तहसील न्यायालय ने एक मार्च को यही नोटिस फिर जारी किया.लेकिन कोई नहीं आया तो कार्रवाई की गई.


दूसरी होटल में भेजे गए पर्यटक 


यूआईटी की टीम गुरुवार रात को पहुंच गई,क्योंकि नोटिस के 24 घंटे शुक्रवार सुबह होने वाले थे. उससे पहले रिसोर्ट को खाली करने का समय देना था.रिसॉर्ट में कई टूरिस्ट रुके हुए थे. उन्हें बस के जरिए अन्य होटल में भेजा गया.वहीं रातभर कर्मचारी रिसोर्ट का सामान खाली करते हुए दिखाई दिए.फिर अल सुबह यूआईटी का बुलडोजर चल गया.कार्रवाई अभी भी जारी है.


ये भी पढ़ें


Dholpur News: यूपी से बदमाशों ने किया व्यापारी को किडनैप, ट्रैफिक पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को धौलपुर में दबोचा