Rajasthan News: बीजेपी की सरकार बनते ही कोटा में UIT का एक्शन, डेढ़ दर्जन अवैध नॉनवेज की दुकानें ध्वस्त
UIT Action on Non Veg Shops: कोटा में यूआईटी से लगातार अवैध नॉनवेज दुकानों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. इसको लेकर बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने अधिकारियों से मीटिंग की थी.
Kota News: राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते हुए अवैध नॉनवेज की दुकानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. कोटा शहर में शुक्रवार (22 दिसंबर) को कई अवैध नॉनवेज की दुकानों को हटा दिया गया है. यूआईटी के अधिकारी-कर्मचारी भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने यूआईटी के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के साथ बालाजी नगर में मीट की अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया है. यूआईटी के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के डिप्टी एसपी आशीष भार्गव ने बताया कि बालाजी मार्केट में नॉनवेज की अवैध दुकानों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अवैध दुकानों पर कार्रवाई की गई है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने यूआईटी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यूआईटी का दस्ता हरकत में आ गया और उन्होंने अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया. मौके पर लोगों ने अवैध रूप से कच्ची और अस्थाई दुकानें बना रखी थी. यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. यहां सभी लोग खुले में ही अवैध नॉनवेज बेच रहे थे. यूआईटी ने उन्हें चेतावनी दी की अगर फिर से दुकान लगाई तो कार्रवाई की जाएगी. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने निगम और यूआईटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
20 से अधिक अवैध दुकानों को हटाया
यूआईटी अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान विधायक संदीप शर्मा ने अवैध रुप से संचालित नॉनवेज दुकानों को बंद करवाने को कहा था. उनके अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की. यूआईटी की कार्रवाई निरंतर चल रही है, यूआईटी दस्ते ने डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानों को हटा दिया है और उन्हें चेतावनी भी दी है कि वह फिर से दुकानें नहीं लगाएं नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी. कोटा में इन स्थानों के अलावा, नयापुरा, स्टेशन, पटरी पार क्षेत्र, नदी पार क्षेत्र में भी नॉनवेज की दुकान संचालित की जा रही हैं, जिसकी भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. यहां भी यूआईटी कभी भी कार्रवाई कर सकता है. इस दौरान मौके से 20 से अधिक अवैध दुकानों को हटाया गया.
ये भी पढ़ें: