(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Crime: पूर्व पार्षद चाचा ने गोलियां बरसाकर भतीजे को मार डाला, मदद की गुहार लगाती रही मां, लोग वीडियो बनाते रहे
Ajmer News: पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है. मृतक अशोक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) में अपराध (Crime) बढ़ते जा रहे हैं. बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.अब अजमेर (Ajmer) जिले के किशनगढ़ (Kishangarh) में एक पूर्व पार्षद ने अपने ही भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.लहूलुहान बेटे को लेकर मां राह से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन लोग मदद करने की बजाय मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे.दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई.
कब और कहां हुई वारदात
किशनगढ़ पुलिस के मुताबिक,बजरंग कॉलोनी में रहने वाले 33 साल के अशोक यादव अपनी मां शांति के साथ दोपहर करीब दो बजे बाइक पर सवार होकर सरदार सिंह की ढाणी मार्ग से घर लौट रहे थे.रास्ते में उनके चाचा पूर्व पार्षद सुरेश यादव कार में सवार होकर पहुंचे और अशोक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.कार की टक्कर से संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक पर सवार मां-बेटा सड़क पर जा गिरे.इसके बाद आरोपी सुरेश ने अशोक पर पिस्तौल से तीन गोलियां दाग दीं.अशोक के सिर और कमर पर गोलियां लगने से वह लहूलुहान हो गया.उसकी मां भी घायल हो गईं. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
इस वारदात के बाद मानवता भी शर्मसार हुई.शांति ने आसपास मौजूद लोगों को मदद के लिए पुकारा और उसके घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाने की गुहार की. लेकिन मदद करने की बजाय लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे.घटना की जानकारी पाकर अशोक का छोटे भाई राजू मौके पर पहुंचा और अपने भाई को लेकर मार्बल सिटी हॉस्पिटल पहुंचा.वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में राजकीय यज्ञनारायण हॉस्पिटल रेफर किया गया.वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अत्यधिक खून बहने से अशोक की मौत हो गई.
जमीनी विवाद में हुई वारदात
वारदात की इत्तला पाकर मदनगंज थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी, गांधीनगर थाना प्रभारी शंभू सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने मौके से सैंपल लेकर सबूत जुटाए.पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है.पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया.प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद है.मृतक अशोक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है.
हत्याकांड की जानकारी मिलने पर किशनगढ़ के विधायक सुरेश टाक भी विधानसभा से अस्पताल पहुंचे.अस्पताल परिसर में परिवार से मुलाकात के दौरान विधायक भावुक नजर आए.लोगों ने बताया कि मृतक अशोक विधायक टाक का काफी करीबी था.वह राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में विधायक का सहयोग करता था.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: टीचर और पेरेंट्स का हर 6 महीने पर हो होना चाहिए मेडिकल टेस्ट, शिक्षा मंत्री ने दी सलाह