Rajasthan News: अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात में 26 दिन से प्रदर्शन कर रहे राजस्थान के सैकड़ों युवाओं ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की. इस मुलाकात में मंत्री भंवर सिंह ने  युवाओं के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कराने का वादा किया. युवाओं ने इस पर खुशी तो जाहिर की लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अभी भी डंटे हुए हैं. युवाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं या जब तक उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो जाती वे गुजरात में ही डंटे रहेंगे.
 . 
 शांतिपूर्वक ढंग से हुई युवाओं और मंत्री के बीच बातचीत
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 दिन से गुजरात के अहमदाबाद में सत्याग्रह जारी है, लेकिन सरकार ने अभी तक युवा बेरोजगारों सुध तक नहीं ली है और ना नहीं वार्ता की.  उन्होंने कहा कि हमने पहले अहमदाबाद में राजस्थान के मंत्रियों का विरोध करने का निर्णय लिया था, लेकिन हमने एक सकारात्मक पहल करते हुए विरोध के बजाय वार्ता के माध्यम से युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को हल करवाने की पहल की है.


उसी पहल के तहत अहमदाबाद के विशिष्ट अतिथि गृह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की और युवा बेरोजगारों की मांगों को पूरी करवाने और मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने की मांग रखी. मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री से बात करके युवा बेरोजगारों की मांगों का जल्द निस्तारण करवाने और मुख्यमंत्री से युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता करवाने का आश्वासन दिया है.


चुनाव से पहले सत्याग्रह पर डंटे युवा
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवा  2 अक्टूबर से गुजरात में प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध के कारण युवा दो बार गिरफ्तारी भी दे चुके हैं. युवाओं का कहना है कि हम चुनाव से पहले जन-जन तक कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी की बात पहुंचाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: दिव्या मदेरणा ने मंत्री महेश जोशी और शांति धारीवाल को फिर किया टार्गेट, अजय माकन पर कही ये बात