Union Budget 2022: सीएम गहलोत बोले- महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला साबित होगा बजट
Union Budget 2022 India: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ने केंद्रीय बजट को महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला और आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बताया है.
![Union Budget 2022: सीएम गहलोत बोले- महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला साबित होगा बजट Union Budget 2022 India rajasthan cm ashok gehlot reaction on budget Union Budget 2022: सीएम गहलोत बोले- महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला साबित होगा बजट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/d03cfbe6c3bcce71b91e228aae33a477_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Ashok Gehlot Reaction over Union Budget 2022 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश किया है. बजट पेश होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि केंद्रीय बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला साबित होगा.
राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है
सीएम गहलोत ने ट्वीट किया कि, ''यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा.'' उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में केन्द्र सरकार का राजकोषीय घाटा दोगुना हो गया है, इस बजट के बाद ये घाटा और बढ़ने वाला है. बजट में किसान, आम आदमी, गरीब, महिलाओं एवं वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं हैं.
यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा। #Budget2022 pic.twitter.com/nupaXNEeOx
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 1, 2022
ठोस कार्य योजना नहीं
अशोक गहलोत ने कहा कि बजट में रोजगार के लिए नए आंकडे पेश किए गए हैं परन्तु इसकी कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, जल जीवन मिशन में केन्द्र राज्य का खर्च 90:10 के अनुपात में करने, जैसलमेर-कांडला रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई.
ये भी पढ़ें:
Alwar case में आया नया मोड़, नाबालिग के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पुलिस डाल रही है दबाव
Rajasthan: सीएम गहलोत ने Budget को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जरूरी है सभी वर्गों की सक्रिय और समान भागीदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)