(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Union Budget 2022: वसुंधरा राजे ने कहा- बजट आत्मनिर्भर भारत की आशाओं पर खरा उतरने वाला, गरीब और किसान को समर्पित
Union Budget 2022 India: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि, आजादी का अमृत महोत्सव वाले साल में पेश ये बजट निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत की आशाओं पर खरा उतरने वाला है.
Rajasthan former CM Vasundhara Raje Reaction over Union Budget 2022 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश किया है. बजट पेश होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने आम बजट का स्वागत किया है. राजे ने कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दूरदर्शी सोच को साकार करने और आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है.
बजट में देश के सभी वर्गों का विकास
वसुंधरा राजे ने कहा कि, आजादी का अमृत महोत्सव वाले साल में पेश ये बजट निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत की आशाओं पर खरा उतरने वाला है. राष्ट्रोत्थान की नई परिभाषा लिखने वाले इस बजट में देश के सभी वर्गों का विकास निहित है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में सकारात्मक बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब, गांव और किसान को समर्पित है.
#AzadiKaAmritMahotsav वाले साल में पेश यह बजट निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत की आशाओं पर खरा उतरने वाला है। राष्ट्रोत्थान की नई परिभाषा लिखने वाले इस बजट में देश के सभी वर्गों का विकास निहित है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा।#AatmanirbharBharatKaBudget
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 1, 2022
बजट 'आत्मनिर्भर भारत' को समर्पित है
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''पूर्ण विश्वास है कि सभी 135 करोड़ भारतीयों के समग्र विकास को समर्पित ये बजट एक संपन्न भारत की आधारशिला रखकर कोरोना के कारण आई विपदाओं से निपटने में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट 'आत्मनिर्भर भारत' को समर्पित है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला है.
ये भी पढ़ें: